गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा गरीब परिवारों को 20 किलो खाद्यान्न

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना में मिलेगा गरीब परिवारों को 20 किलो खाद्यान्न

ग्वालियर 2 अप्रैल 08। लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को सस्ते दामों पर 20 किलो खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु एक अप्रैल से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की गई है । इस योजना में अन्त्योदय अन्न योजना में शेष रहे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को खाद्यान्न  के रूप में गेहूं 3 रूपये प्रति किलो के मान से एवं चावल 4 रूपये 50 पैसे प्रति किलो की मान से प्रदाय किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने अधिकारियों को योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिये । जिससे योजना का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद एवं पात्र परिवारों को मिल सके । कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उचित मूल्य दुकानों आदि पर योजना से संबंधित बेनर एवं पोस्टर भी लगाने के निर्देश दिये है ।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया ने बताया कि अन्नपूर्णा योजना में जिले को 729 मेट्रिक टन का आवंटन प्रदान किया गया है । जिसमें 510 मेट्रिक टन गेहूं तथा 219 मेट्रिक टन चावल शामिल हैं । उन्होंने बताया कि योजना के तहत नगर निगम ग्वालियर के लिये 798.14 क्विंटल गेहूं तथा 342 क्विंटल चावल, विकासखंड मुरार के लिये गेहूं 100 क्विंटल गेहूं तथा 432.84 क्विंटल चावल, घाटीगांव के लिये 701.96 क्विंटल गेहूं तथा 300.84 क्विंटल चावल, डबरा के लिये 1703.1 क्विंटल गेहूं और 729.9 क्विंटल चावल तथा भितरवार विकासखंड के लिये 891.38 क्विंटल गेहूं एवं 382.02 क्विंटल चावल शामिल है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: