गुरुवार, 3 अप्रैल 2008

ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर 74 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन 51 केन्द्र स्थापित

ग्वालियर जिले में समर्थन मूल्य पर 74 मैट्रिक टन गेहूं का उपार्जन 51 केन्द्र स्थापित

ग्वालियर 2 अप्रैल 08 । शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का कार्य जिले में शुरू हो गया है । रबी विपणन वर्ष 2008-09 में जिले में अभी तक 74 मैट्रिक टन अर्थात 740 क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है ।

 

       कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर उपार्जन हेतु स्थापित किये गये सभी 51 केन्द्रों पर कांटा, बांट, तराजू, बैनर, पैम्पलेट एवं खाली वरदाना सहित पेयजल छाया जैसी मूलभूत सुविधायें भी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने की संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं।

       जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवारिया ने बताया कि जिले में स्थापित किये गये 51 केन्द्रों के माध्यम से समर्थन मूल्य पर अभी तक 74 मैट्रिक टन अर्थात 740 क्विंटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । श्रीमती नरवारिया ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी हेतु नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 21, विपणन संघ द्वारा 18, नाफेड द्वारा 1, भारतीय खाद्य निगम द्वारा 11 केन्द्रों के माध्यमों से गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि सभी खरीदी केन्द्रों को 10 लाख रूपये की क्रेडिट लिमिट स्वीकृत की है । जिले को रबी विपणन वर्ष 2008-09 हेतु 2 हजार मैट्रिक टन गेहूं के उपार्जन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जिसके विपरीत अभी तक 74 मैट्रिक टन गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । जिसमें नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सेवा सहकारी संस्था हरसी के माध्यम से 33 मैट्रिक टन, सेवा सहकारी संस्था जगनापुरा के माध्यम से लक्ष्मीगंज मंडी में 2.3 मैट्रिक टन, भारतीय खाद्य निगम द्वारा डबरा मंडी में 36 मैट्रिक टन व सेवा सहकारी समिति खडवई के माध्यम से 2.7 मैट्रिक टन गेहूं शामिल है ।

       कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु खाद्य, सहकारिता एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अधिकारियों का एक जांच दल गठित किया गया है। जो समय-समय पर इन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण करेंगे । गेहूं उर्पाजन हेतु नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा 42 हजार वारदाने व मार्कफेड द्वारा दो हजार वारदाने की व्यवस्था की गई है । जबकि भारतीय खाद्य निगम नाफेड के पास भी पर्याप्त मात्रा में वारदाने की व्यवस्था की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: