बुधवार, 2 अप्रैल 2008

पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - श्री साहनी

पेयजल को सर्वोच्च प्राथमिकता दें - श्री साहनी

मुख्य सचिव ने दिये कमिश्नर एवं कलेक्टरों को निर्देश

ग्वालियर एक अप्रैल 08 । मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने प्रदेश के सभी संभागायुक्तों एवं कलेक्टर्स को निर्देश दिये है कि प्रदेश में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुये प्रतिदिन पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करें और यह सुनिश्चित करें कि लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुगमता के साथ हो ।    मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी ने आज ''समाधान ऑन लाईन'' के द्वारा वीडियो कॉफ्रसिंग के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं का भी समाधान किया।

संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने ग्वालियर संभाग के विभिन्न जिलों में पेयजल आपूर्ति की जानकारी देते हुये बताया कि संभाग के 50 गांवों में पेयजल परिवहन किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने बताया कि ग्वालियर शहर के लिये पहसारी से पानी छोडा गया है जो 7 अप्रैल को तिघरा बांध में पहुच जायेगा। जहां से नगर की पेयजल आपूर्ति होती है। शहर के लिये पानी पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है । पेयजल आपूर्ति की सतत समीक्षा की जा रही है । इस अवसर पर कलेक्टर कार्यालय ग्वालियर के वीडियो कॉन्फ्रेसिंग हॉल में संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह सहित जिला  कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के. सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

       मुख्य सचिव श्री साहनी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलेवार समीक्षा करते हुये सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिये कि खरीफ फसलों की बोनी हेतु खाद एवं बीज के रूप में आदान भंडारण की अभी से व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि खरीफ फसलों की बोनी हेतु कृषकों को आसानी से खाद, बीज एवं कीटनाशक दवाईयां सुलभ हो सके ।

       संभागायुक्त डॉ. सिंह ने सिंध नदी के किनारें के कुछ गांवों में पानी में फलोराईड होने की शिकायत के संबंध में भी ंध्यान आकर्षित किया । मुख्य सचिव ने इन गांवों में अधिक गहराई के टयूबेलों का खनन नहीं किये जाने के निर्देश दिये। संभागायुक्त ने अन्त्योदय योजना के तहत सहरिया जनजाति हेतु खाद्यान्न आवंटन बढ़ाने की बात रखी । उन्होंने संभाग में पटवारियों के रिक्त पदों की पूर्ति के संबंध में भी ध्यान आकर्षित किया । इस दौरान चंबल संभाग आयुक्त ने भी चंबल संभाग के विभिन्न जिलों में पेयजल आपूर्ति के संबंध में अवगत कराया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: