हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर:आवासधारियों के लिये लगेंगे 8 समस्या समाधान शिविर
ग्वालियर 30 अगस्त 08। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल अपने आवासधारियों की समस्याओं के निराकरण तथा बकाया राशियों को जमा कराने के लिये सितम्बर माह में आठ दो दिवसीय समस्या निवारण शिविर लगायेगा। गृह निर्माण उपायुक्त ग्वालियर श्री डी डब्ल्यू जोशी ने बताया कि पहला शिविर एक और दो सितम्बर को दीनदयाल नगर ग्वालियर स्थित कार्यालय में लगाया जायेगा। तीन और चार सितम्बर तथा पन्द्रह और सोलह सितम्बर को दर्पण कालोनी स्थित अतिथि गृह में 18 एवं 19 सितम्बर को माधवनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में, 22 एवं 23 सितम्बर को दीनदयाल नगर स्थित सम्पत्तिकर अधिकारी के कार्यालय में तथा तानसेन नगर ग्वालियर में भवन क्रमांक 40/96 ए के समीप, 5 एवं 25 सितम्बर को शिविर लगाया जाएगा सभी शिविर प्रात: 9 से 3 बजे तक आयोजित किए जावेंगे।
श्री जोशी ने बताया कि शिविरों में आवासधारियों की शिकायतों तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिए जावेंगे और उनका निराकरण भी किया जाएगा। शिविर में मुख्यरूप से ऐसे आवासधारी जिन पर मण्डल की किस्त राशि लीज, बाह्य सेवा शुल्क की राशि बकाया है को भी जमा कराया जाएगा। आवासधारियों से अनुरोध है कि वे नियत दिनांकों को शिविर में उपस्थित होकर अपने लेखों का अवलोकन करें और बकाया राशि जमा करावें। समय पर राशि आदि जमा नहीं करने पर ब्याज आदि लगता है जिसका भार आवासधारी पर पड़ता है। श्री जोशी ने तमाम तरह की असुविधाओं से बचने के लिये हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर के आवासधारियों को इन शिविरों में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें