उच्च न्यायालय खण्ड पीठ ग्वालियर में आज लोक अदालत
ग्वालियर,29अगस्त 08/ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के माननीय मुख्य न्यायाधिपति के आदेशानुसार प्रदेश में उच्च न्यायालय स्तर पर लोक अदालते आयोजित की जा रही है । लोक अदालतों की श्रृखला में 30 अगस्त शनिवार को प्रात: 11 बजे से उच्च न्यायालय खण्डपीठ ग्वालियर में लोक अदालत का आयोजन किया जावेगा ।
उच्च न्यायालय खण्ड पीठ ग्वालियर के रजिस्ट्रार श्री आर.पी.वर्मा ने बताया कि इस लोक अदालत में नेशनल एवं ओरियेन्ट इन्श्योरेन्स कम्पनी से सबंधित मोटर दुर्घटना क्लेम प्रकरण एवं अन्य मामलों का उभय पक्ष की आपसी सहमति के आधार पर निराकरण किया जावेगा । इस लोक अदालत के लिए दो पीठों का गठन किया गया है । जिसमें पीठ क्रमांक एक के लिए न्यायमूर्ति श्री सुभाष सम्बतसर एवं सीनियर एडवोकेट श्री के.एन.गुप्ता तथा पीठ क्रमांक दो के लिए न्यायमूर्ति श्री एस.एस.द्विवेदी एवं सीनियर एडवोकेट श्री के.बी. चतुर्वेदी रहेगे ।
श्री वर्मा ने अभिभाषक बन्धुओं से अपील की है कि उक्त लोक अदालत के समक्ष प्रस्तुत किये जा रहे प्रकरणों से संबंधित पक्षकारों सहित उपस्थिति रह कर प्रकरणों का निराकरण कराते हुए लोक अदालत के आयोजन का लाभ उठावे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें