नगर निगम द्वारा कैमिकल व डी.डी.टी. छिड़काव का कार्य जारी किया
ग्वालियर दिनांक 28 अगस्त 2008: डॉ. अतिबल सिंह यादव, स्वास्थ्य अधिकारी (कचरा प्रबंधन) द्वारा शहर में संक्रामक की वजह से फैल रही बीमारियों तथा मछरों के प्रकोप की रोकथाम हेतु प्रत्येक वार्ड में फोगिंग धुआं तथा ल्यूवान का स्प्रे कराने के लिये 60 वार्डों के लिये अभियान चलाने का प्रोग्राम जारी किया गया है। प्रत्येक क्षेत्राधिकारी को सभी गंदी बस्तियों व नाले के आसपास के क्षेत्रों व गन्दे स्थानों पर स्प्रे पम्प से छिड़काव कराने तथा सड़े-गले फलों एवं सब्जियों की बिक्री रोकने की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। सी0डी0सी0 तथा स्वच्छता कार्पोरेशन को जहां-जहां कन्टेनर रखे हुये हैं उनकी नियमित सफाई के बाद कैमिकल, चूना व डी.डी.टी. आदि का छिड़काव कराने हेतु निर्देशित किया गया। फोगिंग गैंग प्रतिदिन शाम 6 से रात्रि 10 बजे तक कीटनाशक पैराथ्रम का छिड़काव (फोगिंग) करेंगे।
आज दिनाक 29.08.2008 क्षेत्र क्र. 01 में वार्ड क्रमांक 1 व 4 एवं इसके साथ-साथ नाले के आसपास व गंदी बस्तियों का क्षेत्र में कीटनाशक पैराथ्रम का छिड़काव किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें