शनिवार, 30 अगस्त 2008

ग्वालियर में मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिए खुलेगा नवीन आवासीय विद्यालय

ग्वालियर में मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिए खुलेगा नवीन आवासीय विद्यालय

ग्वालियर 29 अगस्त 08। राज्य शासन ने मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिए ग्वालियर सहित पांच नये संभागस्तरीय आवासीय विद्यालय प्रारंभ करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। मंत्रिपरिषद् की गत माह हुई बैठक के बाद शासन द्वारा उक्त आवासीय विद्यालयों की स्थापना के आदेश भी जारी कर दिये गये हैं। ये आवासीय विद्यालय ग्वालियर,भ्ाोपाल, सागर,  रीवा व उज्जैन में शुरू होंगे।

       पांचों संभागों में शुरू होने वाले आवासीय विद्यालयों के लिए 130 नये विभिन्न पदों का सृजन किया गया है। संभाग स्तरीय सभी आवासीय विद्यालय 50-50 बच्चों की क्षमता वाले होंगे। बालक-बालिकाओं के लिये विद्यालय एक ही होगा तथा छात्रावास की व्यवस्था अलग-अलग होगी।

इसी तरह मानसिक रूप से अविकसित बालक-बालिकाओं के लिए जबलपुर और इंदौर में संचालित विद्यालयों का उन्नयन भी किया जायेगा। यहां अभी 25-25 बच्चों की क्षमता वाले आवासीय विद्यालय हैं, जिन्हें 50-50 बच्चों की क्षमता का किया जायेगा। दोनों विद्यालयों के लिए वर्तमान में उपलब्ध अमले के अलावा 32 विभिन्न नये पद भी स्वीकृत किये गये हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: