नगर सौन्दर्यीकरण के लिये चिन्हित नवीन चौराहे जल्द आकार लेंगे
कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में डिजाइन अनुमोदित
ग्वालियर 22 अगस्त 08 । जिला प्रशासन की पहल पर ग्वालियर नगर के सौंदर्यीकरण के लिये चिन्हित किये गये नवीन चौराहे शीघ्र ही आकार लेंगे । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज यहां राज्य स्तरीय स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान मे आयोजित हुई बैठक में चौराहों व तिराहों की ड्राइंग व डिजाइन अनुमोदित की गई। जिला कलेक्टर ने संबंधित संस्थाओं से चौराहों के विकास कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को कहा। उन्होंने चौराहों / तिराहों के विकास में तकनीकी मार्गदर्शन देने वाले विभागों के अधिकारियों को भी कार्यों की ले आउट शीघ्र दिलाने की हिदायत दी। गौरतलब है कि चौराहों का सौदर्यीकरण , शतप्रतिशत जनभागीदारी के आधार पर किया जा रहा है । विभिन्न निजी फर्मों ने पृथक-पृथक चौराहों को गोद लिया है ।
कलेकटर श्री त्रिपाठी ने संबंधित तकनीकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन चौराहों व तिराहों की डिजायन अभी पूर्ण रूप से तैयार नहीं हुई हैं, उन्हें अगले तीन दिन के भीतर आवश्यक रूप से अंतिम रूप दे दें । उन्होंने कहा कि डिजाइन में शामिल जो कार्य शुरू किये जा सकते हों, उन्हें तत्काल शुरू कराया जाये ।
उल्लेखनीय है कि नगर को सजाने-संवारने के लिये बेला की बावड़ी, नवीन कलेक्ट्रेट, सात नम्बर चौराहा, सिविल एयरपोर्ट, पिण्टोपार्क, शास्त्री नगर (विश्वविद्यालय मार्ग) सुरेश नगर, हाईकोर्ट अलका पुरी तिराहा, माधव नगर, चेतकपुरी , महलगेट, हुजरात आदि चौराहे/तिराहे प्रथम चरण में विकसित किये जा रहे हैं । साथ ही महलगेट से मेडीकल कालेज तक के मार्ग के डिवाइडर का सौंदर्यीकरण तथा बेला की बावड़ी व पुरानी छावनी के समीप सुंदर नगर प्रवेश द्वार एवं मोटल तानसेन से बोस्टन कालेज तक आधुनिक फुटपाथ, रोड चौड़ीकरण व डिवाइडर का विकास जैसे कार्य भी शामिल है । इन कार्यो को मूर्तरूप देने के लिये आईपीसी ग्रुप, न्यूट्रिक कंस्ट्रक्शन, अन्सल ग्रुप, मंत्री ग्रुंप, एसोटेक , सहारा, जीवाजी क्लब एवं बिल्डर्स संघ जैसी फर्मे आगे आई हैं । साथ ही नगर निगम, ग्वालियर विकास प्राधिकरण, व विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण जैसी संस्थायें भी नगर के सौंदयीकरण के इस काम में हाथ बटायेंगी ।
आज आयोजित हुई बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा, नगर निगम के अपर आयुक्त द्वय श्री राजेश बाथम व श्री सुरेश कुमार शर्मा, साडा के सीईओ श्री कुमार पुरूषोत्तम व जीडीए के सीईओ श्री विजय अग्रवाल सहित अन्य तकनीकी विभागों के अधिकारी तथा निजी फमों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें