निगम के नवीन प्रशासनिक भवन का नाम स्व. नारायणकृष्ण शेजवलकर के नाम पर रखा जायेगा
ग्वालियर दिनांक 22 अगस्त 2008: नगर निगम ग्वालियर के नवीन प्रस्तावित प्रशासनिक भवन का नाम निगम के तीन बार महापौर रह चुके ग्वालियर के दो बार लोकसभा सदस्य तथा एक बार राज्यसभा सदस्य रह चुके स्व. नारायणकृष्ण शेजवलकर के नाम पर रखे जाने की सहमति आज सर्वसम्मति से नगर निगम परिषद द्वारा पारित किया गया। इसके अतिरिक्त आकाशवाणी तिराहे से मेला रोड तक का नाम भी निगम के पूर्व महापौर राजा पंचम सिंह पहाड़ के नाम से रखे जाने बावत स्वीकृति निगम परिषद द्वारा दी गई । आज की निगम परिषद की साधारण सभा में शहर में प्रस्तावित प्रतिमा स्थापनाओं मार्गों और चौराहों के नामकरण से संबंधित 47 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। इन प्रस्तावों में प्रमुख रूप से वार्ड क्र. 57 के अंतर्गत बाला बाई के बाजार में प्रस्तावित वाचनालय के हॉल का नाम कै. महाराजा माधवराव सिंधिया के नाम पर रखे जाने, इसी वार्ड में कम्पू पुल से अजयचौक तक जिन्सी नाला न. 3 का मार्ग बदलकर स्व. महाराजा माधवराव सिंधिया के नाम पर रखे जाने तथा वार्ड क्र. 27 के अंतर्गत घासमण्डी मार्ग का नाम स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्व. बाबूराव दीक्षित तथा खटीक मौहल्ले का नाम स्व. लालाराम के नाम से रखे जाने की स्वीकृति परिषद द्वारा दी गई। आज की परिषद में ए.बी. रोड मस्जिद के पास बने पार्क का नाम युवा इंजी. स्व. योगेन्द्र सिंह के नाम से रखे जाने तथा स्काउट से लेकर पिछाड़ी ढयोड़ी मार्ग का नाम शहीद हेमू कॉलोनी मार्ग, मामा का बाजार स्कूल बगल वाली रोड का नाम प्रसिध्द संत टेऊ राम महाराजा, नया बाजार मार्ग का नाम महाराजा अग्रसेन मार्ग, चावड़ी बाजार का नाम गणेश बाजार, श्रीराम पैलेस के पीछे जच्चाखाना नाम संत जय बाबा मार्ग, फोर्ट रोड मार्ग का नाम बदलकर रिसी गालब मार्ग, उरवाई गेट मार्ग कानाम बदलकर सूरज सेन मार्ग, लक्कड़खाना मार्ग का नाम बदलकर बालासाहब पूछ वाले मार्ग, तथा छप्परवाला पुल चौराहे का नाम महाराजा दौलतराव सिंधिया चौक पर रखे जाने पर परिषद द्वारा सहमति दी गई।
इसी ठहराव में सिकेंदर कम्पू चौराहा निगम पार्क का नाम परिवर्तित कर निगम के पूर्व पार्षद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष हरिशचन्द्र गोयल स्मृति पार्क के नाम से रखे जाने, कटी घाटी से बहोड़ापुर मार्ग का नाम शहीद सरमन सिंह मार्ग, पड़ाव चौराहे का नाम परिवर्तित शास्त्री चौक, ग्वालियर मेला मैदान का नाम विश्व कवि रविन्द्र नाथ ठाकुर के नाम से रविन्द्र ग्राम, जवाहर नगर कम्पू सामुदायिक भवन का नाम सुदर्शन भवन, बिरलानगर क्षेत्र का नाम रामप्रसाद बिस्मिल नगर, वार्ड क्र. 48 के अंतर्गत हारकोटा बेलदारपुरा का नाम बदलकर हारकोटा शिवनगर, शेख की बगिया का नाम बदलकर कबीर पंथ नगर, वार्ड क्र. 57 के रायसिंह के बाग कुंआ के पास चौक का नाम शहीद श्री मदनलाल ढीग़रा के नाम पर रखे जाने की सहमति दी गई। इसके अतिरिक्त छत्री बाजार में बजरंग मंदिर की जगह बजरंग चौक, मौहल्ला घोसीबाड़ा का नाम परिवर्तित कर सुभाष बाड़ा तथा महाराज बाड़ा का नाम परिवर्तित अबभूति सभागार रखने की सहमति दी गई।
नगर निगम ग्वालियर की आज की परिषद द्वारा जलबिहार स्थित परिषद भवन में कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया का तेलचित्र लगाये जाने तथा कम्पू पुल के पास जिन्सी पुल रोड़ न.3 मेन रोड पर कै. श्रीमंत माधवराव सिंधिया का 8 फुट ऊंचा गोलम्बर बनवाकर क्रिकेट बेट लिये हुये खड़ी प्रतिमा लगाये जाने, मल्लगढ़ा चोराहे पर रानी अवन्ती बाई, रायसिंह के बाग में गुलम्बर बनाकर मदनलाल ढ़ीगरा, ठाटीपुर चौराहे पर स्वामी विवेकानंद, विक्की फैक्ट्री चौराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल, कटी घाटी के आगे पागलखाना तिराहे पर भीम सिंह राणा, महाराजपुरा औद्योगिक क्षेत्र चौराहा भिण्ड रोड स्वामी विवेकानंद, फूलबाग गुरूद्वारे के सामने गुलम्बर रानी दुर्गावती, महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने बने गुलम्बर पर क्रांतिकारी मंगल पाण्डे, होटल सुदर्शन के सामने पुल पर रामप्रसाद बिस्मिल, शिन्दे की छावनी चौराहे शहीद सरमन सिंह, हुरावली चौराहे पर राजा मल्लाराव होल्कर, ठाटीपुर पेट्रोलपम्प पर संत बाबा गाढ़वे महाराज, वार्ड क्र. 48 में सर्वे क्र. 1365, 1362, 1367 पर बाबा अम्बेडकर दुर्ग के फोटोरोड मुख्य द्वार पर महर्षि गालव, उरवाई गेट पर महाराजा सूरज सेन, लक्कड़खाना चौराहे पर बालासाहब पूछवाले, तानसेन रोड स्टेट बैंक चौराहे पर महाराजा पृथ्वी सिंह चाौहन की प्रतिमा लगाये जाने के निर्देश नगर निगम परिषद द्वारा दिये गये।
इसके अतिरिक्त डॉ. शिवमंगल सिंह सुमन तथा राणा भीम सिंह की प्रतिमायें भी किसी भी मुख्य चौराहे पर स्थापित किये जाने के निर्देश दिये गये। परिषद की बैठक में उक्त मार्गों के नाम बदलने के अलावा नवीन प्रशासनिक भवन को बनाये जाने की भी सक्षम स्वीकृति प्रदान की । इस प्रशासनिक भवन को बनाये जाने हेतु निगम के वार्ड क्र. 25 के पार्षद हरिओम यादव द्वारा अपनी पार्षद निधि से 2 लाख रू. दिये जाने की घोषणा की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें