रविवार, 31 अगस्त 2008

''इदं न मम'' का मंचन आज

''इदं न मम'' का मंचन आज

 

ग्वालियर दिनांक 30 अगस्त 2008:       मेरा कुछ भी नहीं है मेरा तन-मन समाज व राष्ट्रहित के लिये समर्पित है अर्थात् ''इदं न मम'' इसी भावना के साथ गुरू सदाशिव माधवराव गोल्वलकर के जीवन को दर्शाने वाले नाटक ''इदं न मम'' का मंचन आज सायं 7.00 बजे टाऊन हॉल महाराज बाड़ा पर किया जायेगा। नाटक का उद्धाटन रामकृष्ण आश्रम के प्रमुख स्वामी स्वरूपानंद करेंगे।

       इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । अभी तक इसके 88 शो देश के विभिन्न नगरों में किये गये हैं । गुरू सदाशिव माधवराव गोल्वलकर द्वारा वर्ष 1937 से राष्ट्र जागरण यात्रा में शामिल होने से लेकर उनके अंतिम समय तक की गतिविधियों को इस नाटक के माध्यम से दिखाने का प्रयास राधिका कम्प्युनिकेशन नागपुर के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से प्रखर हिन्दुत्व के साथ राष्ट्रवाद को दर्शाया गया है। गौ-हत्या रोकने के अलावा महात्मा गांधी, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा गुरू अखण्डानंद के साथ गुरू गोल्वलकर के संबंधों के दृश्यों को इस नाटक में दर्शाया गया है। गुरू गोल्वलकर संघ में आने से पूर्व काशी हिन्दू विद्यापीठ में प्राध्यापक थे। प्रस्तुत किये जाने वाले इस नाटक में 28 कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है जिसमें गुरू गोल्वलकर के युवाकाल की भूमिका रमन सेनाड़ तथा प्रौढ काल की भूमिका रूपेश पवार द्वारा अभिनीत की जावेगी। इसी प्रकार डॉ. हेगड़ेवार का किरदार रविसंघवाई द्वारा, वल्लभभाई पटेल का किरदार दीपक भानार, महात्मगांधी का किरदार सुशांत मंगदे तथा गुरू अखण्डानंद की भूमिका शक्ति रतन द्वारा अदा की जायेगी।

       नाटक का लेखन शुभांगी भडभडे तािा निर्देशन सारिका पेडसे द्वारा किया गया है। प्रमुख सलाहकार संजय पेडसे, निर्माता निरंजन कोकडेकर, संगीत विजय भानकर तथा प्रकाशन संयोजन विशाल यादव द्वारा किया गया है। उक्त नाटक सोमवार को भी दोपहर  1.00 बजे विद्यार्थियों के लिये अभिनीत होगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: