इदं न मम् नाटक बच्चों को नि:शुल्क दिखायेगी नगर निगम
ग्वालियर दिनांक 27 अगस्त 2008: नगर निगम ग्वालियर की शिक्षा प्रभारी श्रीमती हेमलता रामेश्वर भदौरिया द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूज्य गुरू गोल्वलकर के जीवन पर आधारित इदं न मम ग्वालियर शहर के विद्यार्थियों द्वारा नागरिकों को दिखाने की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। विद्यार्थियों के लिये दोपहर 1.00 बजे से टाऊन हॉल महाराज बाड़ा पर शो का आयोजन किया गया है। जो विद्यालय अपने छात्र-छात्राओं को नाटक दिखाना चाहते हैं वे दूरभाष क्र. 94251-14237 अथवा 99930-96780 पर सम्पर्क कर अपने विद्यालय का आरक्षण करा सकते हैं।
श्रीमती भदौरिया ने बताया कि उक्त नाटक प्रत्येक विद्यालय के 20 छात्र-छात्राओं व 5 अध्यापक को नि:शुल्क दिखाये जाने का प्रावधान रखा गया है। दिनांक 31 अगस्त 2005 के शो के लिये नि:शुल्क टिकटो का वितरण नगर निगम के चिड़ियाघर के बुकिंग काउण्टर पर दिनांक 28 अगस्त 2008 को किया जावेगा ।
श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा अधिक से अधिक नाटक प्रेमियों को नाटक के दर्शन लाभ लेने का अनुरोध किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें