सतत् शिक्षा कार्यक्रम की अवधारणा से स्पष्ट कराने के लिए पंचायत सम्मेलनों का आयोजन सम्पन्न
ग्वालियर 27 अगस्त 08। जन प्रतिनिधियों मे सतत शिक्षा कार्यक्रम की अवधारणा को स्पष्ट कराने, सतत शिक्षा कार्यक्रम के प्रति जनप्रतिनिधियों को संवेदनशील बनाने एव कार्यक्रम में पंचायतों की भूमिका एवं दायित्वों से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराने के उद्देश्य से जनपद पंचायत मुरार में एवं जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) में पंचायत सम्मेलनों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत मुरार मे आयोजित किये गये पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में श्री कुलवंत सिंह सचदेवा सदस्य जिला कार्यकारिणी जनपद अध्यक्ष मुरार साक्षरता समिति ग्वालियर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष मुरार श्रीमती मीरा रामखिलाड़ी कंषाना के द्वारा की गई। कार्यक्रम में जिला साक्षरता समिति ग्वालियर की ओर से प्रतिवेदन जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी श्री ए.के सिंह द्वारा पढ़ा गया ।राज्य संसाधन केन्द्र म.प्र. इन्दौर के प्रतिनिधि के रूप में इन्दौर से पधारे डॉ श्री सेमसन आईजक ने मुख्य वक्ता के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित जनपद सदस्यों, सरपंचों एवं पंचो को सतत शिक्षा की अवधारणा से अवगत कराते हुए उन्हें सतत शिक्षा कार्यक्रम में पंचायतों की भूमिका एवं दायित्वों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कादम्बरी आर्य, व्याख्याता,शा पद्मा क.उ.मा.वि. ग्वालियर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं सचिव विकास खण्ड साक्षरता समिति मुरार श्री एस.के त्रिवेदी भी उपस्थित रहे। जनपद पंचायत घाटीगांव में आयोजित पंचायत सम्मेलन कार्यक्रम में भी मुख्य वक्ता डॉ श्री सेमसन आईजक ने सतत शिक्षा कार्यक्रम मे पंचायतो की भूमिका एवं दायित्वों से उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों को परिचित कराया। जनपद पंचायत घाटीगांव मे आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिवेदन श्री ऐ.के.सिंह चौहान जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी एवं सचिव जिला साक्षरता समिति ग्वालियर के द्वारा पढ़ा गया । कार्यक्रम का संचालन श्री आर. के दुबे प्रधान अध्यापक शासकीय माध्यमिक विद्यालय रायरू के द्वारा किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें