शनिवार, 23 अगस्त 2008

उपायुक्त ग्वालियर द्वारा जनसमस्या को दूर करने के लिये बैठक बुलाई

उपायुक्त ग्वालियर द्वारा जनसमस्या को दूर करने के लिये बैठक बुलाई

ग्वालियर दिनांक 22 अगस्त 2008:       आज प्रात: 10.00 बजे उपायुक्त ग्वालियर द्वारा जनसमस्या (सीवर-सफाई आदि समस्या) को दूर करने के लिये अधिकारियों/कर्मचारियों की बैठक बुलाई गई जिसमें कचराठियों से भरे हुये कन्टेनर प्रतिदिन उठाये जाने पर बल दिया और कहा कि कन्टेनर के आसपास पड़े कचरे को भी नहीं भरा जा रहा है। इस संबंध में पार्षद देवेन्द्र सिंह तोमर, सुरेन्द्र सिंह चौहान द्वारा भी शिकायत की गई कि संबंधित वार्डों में कचरा समय से नहीं उठता है।

       उपायुक्त सुरेन्द्र सिंह भदौरिया एवं सहायक आयुक्त गुलाबराव काले द्वारा संबंधित क्षेत्राधिकारियों एवं स्वच्छता कार्पोरेशन अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि भरे हुये कचरे के कन्टेनर आज ही उठवाकर पालन प्रतिवेदन संबंधित क्षेत्राधिकारियों को देकर सूचित करें। स्वच्छता कार्पोरेशन अधिकारियों द्वारा कचरा न उठाने की दशा में कचरा निगम द्वारा प्राईवेट वाहन से उठवाया जायेगा जिस पर होने वाला व्यय स्वच्छता कार्पोरेशन विभाग के भुगतान से काटा जावेगा।

       बैठक में रमेश शर्मा क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 2, कमल पाराशर क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 3, कन्हैयालाल कुशवाह क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 4, अशोक बागडे क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 5, विजय श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 10, अशोक खरे, ए.एस.आई., क्षेत्र क्र. 10 एवं स्वच्छता कार्पोरेशन ग्वालियर के राकेश शर्मा ग्रुप मैनेजर-2, गोपाल बाथम क्षेत्र क्र. 2, मुलु सिंह भदौरिया क्षेत्र क्र. 3, मदन तोमर क्षेत्र क्र. 4, जितेन्द्र श्रीवास क्षेत्र क्र. 5 एवं बलवीर सिंह गुर्जर क्षेत्र क्र. 10 आदि उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: