शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

58वीं अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न , पुरूष वर्ग में तमिलनाडू व महिला वर्ग में रेलवे विजेता

58वीं अखिल भारतीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता सम्पन्, पुरूष वर्ग में तमिलनाडू व महिला वर्ग में रेलवे विजेता

ग्वालियर 06 जनवरी 1058वीं अखिल भारतीय वोलीवोल प्रतियोगिता  लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में तमिलनाडू में पुरूष वर्ग तथा भारतीय रेलवे ने महिला वर्ग के विजेता रहे। कार्यक्रम में प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री श्री अनूप मिश्रा, मुरैना संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने विजेताओं को ट्राफी भेंट की। पुरस्कार वितरण समारोह में एल एन आई पी के कुलपति मेजर जनरल एस एन. मुखर्जी, मध्य प्रदेश एमेच्योर वॉलीवॉल संध के अध्यक्ष श्री रामलाल वर्मा सहित अन्य पदाधिकारी पुलिस महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री अरविन्द कुमार, चंबल रेंज के महानिरीक्षक श्री एस के. झा, पुलिस अधीक्षक श्री ए. साई मनोहर सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

       प्रतियोगिता के फायनल मुकावले में महिला वर्ग में भारतीय रेलवे तथा केरला की टीमों के मध्य खेला गया। जिसमें भारतीय रेलवे की टीमों ने सीधे सेटों में केरला को 25/22, 25/16 तथा 25/15 से हराया। इसी प्रकार पुरूष वर्ग में फायनल मुकावला तमिलनाडू और उत्तराखण्ड के बीच खेला गया। पुरूष वर्ग के संघर्षपूर्ण मैच में तमिलनाडू ने 25/18, 25/20, 32/34 और 25/16 से खेला गया है। इस प्रकार तमिलनाडू ने एक के मुकावले तीन सेट से प्रतियोगिती जीत ली।

       वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के मार्गदर्शन में मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग, म प्र. एमेच्योर वॉलीबाल एसोसिएशन और लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षा विश्वविद्यालय ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में 6 जनवरी तक चलने वाली राष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरूष व महिला वर्ग में इंडियन रेलवे, तमिलनाडू व केरल सहित देश भर से विभिन्न राज्यों की लगभग 49 टीमों ने भाग लिया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: