शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

हरिजन बस्तियों के विकास के बिना शहर का विकास अधूरा : महापौर

हरिजन बस्तियों के विकास के बिना शहर का विकास अधूरा : महापौर

शहर में बाल्मीकि समाज के लिये पार्क का लोकार्पण

ग्वालियर दिनांक 06.01.2010-  शहर के सम्पूर्ण विकास के लिये शहर में स्थित हरिजन बस्तियों का विकास होना आवश्यक है जब तक हरिजन बस्ती का विकास नहीं होता तो शहर का विकास भी अधूरा ही रहेगा। इसी को लेकर शहर की 26 हरिजन बस्तियों में डी.एफ.आई.डी. प्रोजेक्ट उत्थान योजना के तहत लगभग 12 करोड़ के विकास कार्य चल रहे हैं।

       उक्त उद्गार महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने आज मुरार में अल्पना टॉकीज के पास स्थित हरिजन बस्ती में बाल्मीकि समाज के लिये बनाये गये गोंगा देव पार्क के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने की। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पार्षद भानू जैन, वर्तमान पार्षद श्रीमती ऋतु शेजवार, नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती अनुराधा राणा एवं वार्ड क्र. 27 के पार्षद महेश गुप्ता, उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त श्यामबाबू खरे उपस्थित थे।

       इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि बाल्मीकि समाज मेरा अपना परिवार है चाहे मैं महापौर रहूं या ना रहूं समाज की सेवा करता रहूंगा। उन्होनें कहा कि शहर के सौन्दर्यीकरण में बाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण योगदान है। महापौर श्री शेजवलकर ने कहा कि नवनिर्वाचित महापौर के आते ही शहर को रोप-वे की सौगात मिलना एक शुभ संकेत है। उन्हाेंंने कहा कि शहर का विकास लगातार इसी गति से आगे भी होता रहेगा।

       वही कार्यक्रम की अध्यक्ष नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता ने कहा कि बाल्मीकि समाज मेरे परिवार की तरह है इस समाज के विकास के लिये मैं हमेशा तत्पर रहूंगी तथा शहर का विकास पिछले 5 सालों में जिस गति से हुआ उस गति को मैं आगे भी जारी रखूंगी तथा मेरा प्रयास रहेगा कि मेरे सामने आने वाली शहर के प्रत्येक नागरिक की हर समस्या का तत्काल निराकरण करा सकूं।

वरिष्ठ पार्षद भानू जैन ने कहा कि विकास का कारवां अभी थमा नहीं है बाल्मीकि समाज के लिये नगर निगम सदैव तत्पर है तथा जिस प्रकार समाज के लिये पहली सौगात पार्क के रूप में मिली है आगे भी समाज को अनेक सौगाते मिलती रहेंगी। वहीं वर्तमान पार्षद श्रीमती ऋतु शेजवार ने कहा कि अभी तक क्षेत्र में जो विकास हुये हैं उसमें बाल्मीकि समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। भविष्य में भी क्षेत्र के विकास के लिये समाज का योगदान मिलता रहेगा।

वहीं नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती अनुराधा राणा ने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि आने वाले पांच साल मैं समाज की हरसंभव मदद करूंगी तथा क्षेत्र की प्रत्येक समस्या का तत्काल निराकरण कराने का प्रयास करूंगी। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने भगवान गोगाजी देव पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान बाल्मीकि समाज द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया। वहीं बाल्मीकि समाज के नागरिकों के आग्रह पर महापौर एवं नवनिर्वाचित महापौर द्वारा शीघ्र ही बोरिंग कराने की घोषणा की गई।

कार्यक्रम का संचालन स्वरूपचन्द्र चौहान एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन राजकुमार चौहान ने किया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत बाल्मीकि समाज की ओर से भीक्का पहलवान, गोटा उस्ताद, भगवानदास खरे, आर.जी. बहनबाड़िया, पूरनप्रसाद गोडयाले, रघुवीर खरे, नंदकिशोर कदम, श्याम कुमार चौहान, रूस्तम पहलवान, रतन खलीफा, बादाम उस्ताद, रोशन पहलवान आदि ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में समाज के एवं क्षेत्र के नागरिकगण उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: