रविवार, 3 जनवरी 2010

लश्कर पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को आगामी ग्रीष्मकाल में नवीन जलशोधन संयंत्र से जलप्रदाय प्राप्त होगा

लश्कर पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को आगामी ग्रीष्मकाल में नवीन जलशोधन संयंत्र से जलप्रदाय प्राप्त होगा

ग्वालियर दिनांक 31.12.2009- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा अधिकारियों के साथ आज हनुमान घाटी, गुप्तेश्वर पहाड़ी पर नवनिर्मित भू-जलस्तरीय टंकी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

       निरीक्षण के दौरान कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि आगामी ग्रीष्मकाल से पूर्व ही लश्कर पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को नवीन जलशोधन संयंत्र से जलप्रदाय प्राप्त होने लगेगा। इसके पश्चात महापौर द्वारा नवीन जलशोधन संयंत्र तिघरा का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विश्वा इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड हैदराबाद की कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मि. गोगिया द्वारा अवगत कराया गया कि नवीन जलशोधन संयंत्र का कार्य फरवरी माह तक लगभग पूर्ण कर लिया जावेगा। उन्होंने यह भी अवगत कराया कि वर्तमान में नवीन पानी की लाईनों के टेस्टिंग का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। एक सप्ताह के अंदर लगभग डेढ़ किलोमीटर लम्बी लाईन का टेस्टिंग का कार्य पूर्ण किया जाता है। वर्तमान में लगभग 6 किलोमीटर की लाईन का टेस्टिंग कराया जा चुका है।

       प्रोजेक्ट उदय योजना के प्रोजेक्ट ऑफीसर के.के. श्रीवास्तव ने महापौर विवेक नारायण शेजवलकर एवं नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता को तिघरा से लाने वाले रॉ वॉटर के संबंध में भी जानकारी दी । साथ ही तिघरा से रॉ वॉटर लाने के लिये जो पाइप लाईन डाली जा रही है उसका भी अवलोकन कराया गया।

       महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने संबंधित फर्म के प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि वे वर्तमान में चल रहे कार्यों में और तेज गति लावें जिससे यह कार्य शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण होकर नागरिकों को समय रहते जलप्रदाय उपलब्ध कराया जा सके। इसके उपरांत महापौर द्वारा अवाड़पुरा में बन रही नवनिर्मित टंकी का भी अवलोकन किया गया। कार्य की गति पर संतोष व्यक्त करते हुये उन्होंने कहा कि निगम परिषद द्वारा नागरिकों को पर्याप्त मात्रा में जलप्रदाय प्राप्त हो सके, इसके अथक प्रयास किये गये हैं जिसका परिणाम आज इस टंकी के निर्माण को देखकर प्रतीत हो रहा है।

आज निरीक्षण के दौरान महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, प्रोजेक्ट उदय के ऑफीसर के.के. श्रीवास्तव, इंजीनियर रामू शुक्ला, बलवीर सिंह सिकरवार के अतिरिक्त डिप्टी टीम लीडर के.सी. नागपाल, प्रोजेक्ट मैनेजर मि. गोगिया, इंजीनियर जी.के. गुप्ता, एस.के. चतुर्वेदी के साथ-साथ महेन्द्र अग्रवाल उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: