जेड प्लस को ही मिल सकेंगे विश्राम गृह
ग्वालियर 06 जनवरी 10। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान चुनाव प्रचार हेतु आने वाले स्टार प्रचारकों को विश्राम गृह आवंटन हेतु शर्तों का निर्धारण कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विश्राम गृहों का आवंटन केवल जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को किया जायेगा। विश्राम गृह आवंटन हेतु स्टार प्रचारकों के आगमन दिनांक एवं उनके कार्यक्रम सहित, आवेदन पत्र अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में देना होगा। विश्राम गृह का किराया, जो लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित है, को कार्यपालन यंत्री , लोक निर्माण विभाग खण्ड क्रमांक-1 के कर्यालय में जमा कराया जाना अनिवार्य होगा। विश्राम गृह में किसी भी प्रकार की प्रेस वार्ता, चुनावी बैठक या अन्य किसी प्रकार की चुनावी गतिविधियां संचालित नहीं की जायेंगी। विश्राम गृहों का आवंटन केवल जेड प्लस श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त स्टार प्रचारकों को ही उक्तानुसार किया जायेगा। विश्राम गृह उक्त श्रेणी के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्तियों को आवंटित नहीं होंगे। विश्राम गृह रिक्त होने पर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवंटित किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें