नूरगंज टंकी से होने वाले जलप्रदाय का समय परिवर्तित किया गया
ग्वालियर दिनांक-12.01.2010- सहायकयंत्री जलप्रदाय, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि नूरगंज टंकी से होने वाले जलप्रदाय का समय निम्नानुसार परिवर्तित किया जाता है। लोहामण्डी किलागेट सेवानगर क्षेत्र में प्रात: 10.00 बजे से 10.45 तक एवं प्रेमनगर, रविनगर, खेड़ापति कॉलोनी क्षेत्र में 10.45 से 11.30 बजे तक जलप्रदाय किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें