रविवार, 3 जनवरी 2010

पंचायत चुनाव के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित

पंचायत चुनाव के लिये नियंत्रण कक्ष स्थापित

ग्वालियर 30 दिसम्बर 09। जिले में त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान आदेश, निर्देश एवं जानकारियां भिजवाने तथा प्राप्त करने के लिये जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर में कण्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कण्ट्रोम रूम के प्रभारी के रूप में जिला अंत्यावसायी समिति के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एस डी. आरोलिया मोबाइल नंबर 98266-27896 एवं सहायक प्रभारी के रूप में निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री प्रभाकर राव शिन्दे मो. 92022-31322 को नियुक्त किया गया है। कण्ट्रोल रूम का दूरभाष एवं फैक्स क्रमांक 0751-2446230 होगा।

      जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कण्ट्रोल रूम में 6 फरवरी 2010 तक के लिये अधिकारी कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है तथा तीन दल गठित किये गये हैं। प्रत्येक दल आठ घण्टे डयूटी करेगा। यह डयूटी एक सप्ताह पश्चात दल के क्रमानुसार स्वत: ही बदलती रहेगी। प्रथम दल में आदिम जाति कल्याण विभाग के मंडल संयोजक श्री राजेन्द्र बघेल ग्रुप इंचार्ज, सहायक शिक्षक श्री गोपाल कृष्ण वार्ष्णेय एवं भृत्य श्री नारायण शर्मा की डयूटी लगाई गई है। इसी प्रकार द्वितीय दल में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के सहायक प्रबंधक श्री डी के. गुप्ता ग्रुप इंचार्ज, आदिम जाति कल्याण विभाग के लेखपाल श्री के एस. रायपुरिया तथा चौकीदार श्री गम्भीर सिंह को शामिल किया गया है। तृतीय दल में सहायक पंजीयक अंकेक्षण सहकारी समितियां के सहकारी निरीक्षक श्री एस के. गोयल ग्रुप इंचार्ज, हस्त कला विभाग के सहायक ग्रेड-2 श्री आर के. सविता एवं आदिम जाति कल्याण विभाग के भृत्य श्री रामहेत को रखा गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: