बुधवार, 6 जनवरी 2010

निगमायुक्त ने निरीक्षण किया- लाईटें बंद मिली एवं कन्टेनर खाली पाये गये

निगमायुक्त ने निरीक्षण किया- लाईटें बंदी मिली एवं कन्टेनर खाली पाये गये

ग्वालियर दिनांक 04.01.2010-  निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा आज शहर की विद्युत एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम निगमायुक्त द्वारा महाराज बाड़े से डीडवाना ओली, ऊट पुल तथा हाईकोर्ट के सामने पहुंचे जहां सभी स्ट्रीट लाईटें बंद पायी गई। इसके आगे निगमायुक्त जयेन्द्रगंज, अचलेश्वर पहुचे जहां स्ट्रीट लाईटे चालू थी।

       निगमायुक्त ने निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सहायकयंत्री राठौर से वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। श्री राठौर द्वारा जानकारी दी गई कि उनके द्वारा विद्युत मण्डल को 5.30 मिनट पर लाईटे चालू करने के निर्देश दिये गये हैं। निगमायुक्त द्वारा 6.15 मिनट तक प्रमुख बाजारों की लाईटे चालू न होने पर विद्युत मण्डल को नोटिस जारी करने के निर्देश सहायकयंत्री श्री राठौर को दिये।

       निगमायुक्त द्वारा विद्युत व्यवस्था के साथ-साथ शहर की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। शहर में निरीक्षण के दौरान सभी कंटेनर खाली पाये गये। केवल दो स्थानों पर नौगजा रोड व रोशनीघर रोड पर कचरे का ढेर पाया गया जिसे तत्काल उठवाये जाने के निर्देश निगमायुक्त द्वारा सहायक कचरा प्रबंधन अधिकारी भूषण पाठक को दिये।

       निगमायुक्त द्वारा यह भी निर्देश दिये गये हैं कि यदि समय पर विद्युत मण्डल द्वारा लाईटे चालू नहीं की जाती तो विद्युत मण्डल द्वारा दिये जाने वाले बिलों में से कटोत्रा किये जाने की कार्यवाही भी सम्पन्न की जावे। निरीक्षण के दौरान विद्युत तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: