रविवार, 3 जनवरी 2010

जल कर वसूली में सहभागिता का उदाहरण पेश किया रामाजी पुरा का जन-जलप्रदाय एवं संधारण समिति ने: शेजवलकर

जल कर वसूली में सहभागिता का उदाहरण पेश किया रामाजी पुरा का जन-जलप्रदाय एवं संधारण समिति ने: शेजवलकर

ग्वालियर दिनांक 02.01.2010- शहर का आम नागरिक यदि रामाजी का पुरा की जन-जल प्रदाय एवं संधारण समिति, रामाजी का पुरा वार्ड क्र.1, ग्वालियर की तरह नगर निगम को सहयोग करे तो नगर निगम आधुनिकतम सुख-सुविधाओं को प्राप्त करने में सफल हो सकेगा। उक्त उद्गार नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज रामाजी का पुरा में जन-जल प्रदाय एवं संधारण समिति द्वारा आयोजित समारोह में व्यक्त किये।

       समारोह में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर की उपस्थिति में समिति के सदस्यों द्वारा नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता को 01 लाख 50 हजार रू. पानी के बिल के रूप में वसूल कर भेट किये। समिति द्वारा रामाजी का पुरा पर नगर निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी का वितरण और संधारण का कार्य अपने हाथ में लिया गया है। इस टंकी से पानी के वितरण और संधारण के बाद स्थानीय नागरिकों से पेयजल के बिलों की वसूली भी समिति द्वारा की जाती है। महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस प्रकार की समितियां बनाकर पेयजल व्यवस्था में जनभागीदारी सुनिश्चित किये जाने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा घर-घर शौचालय निर्माण की योजना को भविष्य में लागू किया जावेगा।

       इस अवसर पर नेता सत्तापक्ष प्रीतम सिंह नौगईया, नव निर्वाचित पार्षद जगत सिंह कौरव वार्ड क्र.1, जन-जल प्रदाय एवं संधारण समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश झा, सचिव विमला मिश्रा, महेन्द्र अग्रवाल, बलवीर सिंह सिकरवार उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: