निगम परिषद की अभियाचित बैठक पुन: स्थगित
ग्वालियर दिनांक 05 अगस्त 2008: निगम परिषद की बैठक आज अपरान्ह 3.00 बजे पैनल सभापति अविनाश दुबे की अध्यक्षता में प्रांरभ हुई। प्रांरभ में कोरम के अभाव में बैठक 5 मिनट के लिये स्थगित की गई। बैठक प्रांरभ होते ही मनोनीत पार्षद देवेन्द्र सिंह कुशवाह द्वारा यह मांग की गई कि चूंकि आज अविनाश दुबे ने प्रथम बार आसंदी संभाली हैं इस कारण उनका स्वागत करना चाहिये, इस हेतु 10 मिनट के लिये बैठक स्थगित की गई और अविनाश दुबे को फूलमालाओं से स्वागत किया गया और मिष्ठान वितरण किया गया।
पुन: बैठक प्रांरभ होने पर प्रतिपक्ष द्वारा बिन्दु क्र. 1 प्रोजेक्ट उदय में गतिशील योजनाओं के भ्रष्टाचार की जांच हेतु समिति गठित करने की मांग की गई, सत्तापक्ष द्वारा इस आधार पर मांग अस्वीकार की गई कि प्रतिपक्ष द्वारा केवल भाषण-वाजी की गई है, कोई ठोस सबूत पटल पर नहीं रखा गया है इसलिये जांच समिति गठित करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
प्रतिपक्ष गर्भगृह में आ गया और गतिरोध कायम हो गया तत्पश्चात मनोनीत अध्यक्ष द्वारा बैठक स्थगित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें