बुधवार, 6 अगस्त 2008

स्वास्थ्य प्रभारी ने कचरा प्रबंधन ठेकेदार पर पैनल्टी आरोपित करने के निर्देश दिये

स्वास्थ्य प्रभारी ने कचरा प्रबंधन ठेकेदार पर पैनल्टी आरोपित करने के निर्देश दिये

ग्वालियर दिनांक 05 अगस्त 2008%        मेयर-इन-कांउसिल सदस्य राजेन्द्र जैन ने कचरा प्रबंधन अधिकारी को कठोर पत्र लिखते हुये, जिन क्षेत्रों में घर-घर से कचरा नहीं उठाने की शिकायतों पर कड़े निर्देश जारी किये हैं । स्वास्थ्य अधिकारी को लिखे पत्र में उन्हाेंने बताया कि वार्ड क्र. 32 के खटीक मौहल्ला, खल्लासीपुरा, महादेव वाली गली, फागवाला चौका, बीजासेन मंदिर के पीछे, हरिजन बस्ती में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं जिन्हें ठेकेदार द्वारा उठाकर ले जाने की व्यवस्था नहीं की गई हैं। ना ही इन बस्तियों में घर-घर से कचरा मांगा जा रहा है।

वार्ड क्रमांक 2 के घोसीपुरा, शिवनगर गली नम्बर-1, हनुमान मंदिर के सामने मलवा पड़ा हुआ है। आठ दिन से कचरे का ढेर है, उठाये जाने के निर्देश दिये। नाका चन्द्रबदनी  गली नम्बर-1, रामनगर गड्डे वाला मौहल्ला, कैंसर पहाड़ी के नीचे कचरे से भरा कन्टेनर रखा हुआ है। एक माह व्यतीत हो चुका है। कचरा जमीन पर फैल रहा है जिसके कारण रास्ते की पक्की भूमि दल-दल में बदल चुकी है। शीघ्र ही कचरा उठाये जाने के निर्देश दिये। नवगृह कॉलोनी, सेक्टर-2, ए.बी. रोड गोल पहाड़िया, वार्ड क्रमांक-48 में पुलिया नम्बर-58 पर कई दिनों से कचरे का ढेर लगा हुआ है। कचरे को उठाये जाने के निर्देश दिये।

श्री जैन ने कचरा प्रबंधन अधिकारियों को कठोर चेतावनी देते हुये निर्देश दिये हैं कि उक्त स्थानो ंपर लगे कचरे को ठेरों को तत्काल उठाया जाया तथा संबंधित ठेकेदार के विरूद्व निविदा अनुबंध की शर्त क्र. 43 (1) लगायत (4) के नियमानुसार पैनल्टी आरोपित करने की कार्यवाही करें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: