गुरुवार, 21 अगस्त 2008

मुरार में गंदगी फैलाने वाले 5 नागरिकों पर जुर्मानें, उपनगर हजीरा क्षेत्र में भी 14 हजार के चालान हुये

मुरार में गंदगी फैलाने वाले 5 नागरिकों पर जुर्मानें, उपनगर हजीरा क्षेत्र में भी 14 हजार के चालान हुये

 

ग्वालियर दिनांक 20 अगस्त 2008:       नगर निगम ग्वालियर के उपायुक्त कार्यालय मुरार अंतर्गत आज क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 7 द्वारा सार्वजनिक स्थानो पर गंदगी फैलाने वाले पांच नागरिको को चालान कर जुर्माना किया और 1250 रूपये वसूल किये। मुरार क्षेत्र में चलाई जारही स्वच्छता मुहित के तहत विभिन्न क्षेत्रों में नागरिाको निर्धारित स्थान पर कचरा डालने हेतु प्ररित किया जा रहा है । उक्त आशय की जानकारी सहायक आयुक्त मुरार श्याम खरे द्वारा प्रेस को जारी विज्ञप्ति में दी गई ।

       उपायुक्त मुरार डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि उपरोक्त क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा लगातार सीवर चैम्बर, जाम होने की शिकायतें की जा रही थीं। निगम के कर्मचारियों द्वारा सीवर, चैम्बर जाम होने के कारणों का पता लगाया गया तो ज्ञात हुआ कि इन क्षेत्रों में उपरोक्त नागरिकों द्वारा दूध व्यवसायी के रूप में कार्य किया जाकर अनेक भैंसे अपने घरों में बांध रखी हैं । इन भैंसो का गोबर इनके द्वारा सीधे सीवर लाईन में डाल दिया जाता है जिससे सीवर लाईन जाम होकर नागरिकों की परेशानी का कारण बन रही है। लगातार मिली इन शिकायतों के कारण निगम को उक्त नागरिकों के विरूद्व कठोर कार्यवाही करना पड़ी। उन्होंने मुरार क्षेत्र के विभिन्न नागरिकों से अपील की है कि जुर्माना की कार्यवाही से बचने के लिये अपने-अपने क्षेत्रों में निकलने वाले कचरे को नगर निगम द्वारा नियुक्त स्वच्छता दूतों को दें अथवा अपने घर के आसपास निगम द्वारा रखे गये डस्टबिनों में डालें।

क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र 7 अशोक मौरे द्वारा आज महाराणा प्रताप नगर गोला का मंदिर निवासी वकील सिंह मावई पुत्र हुब्बोलाल मावई, जयवीर श्रीवास पुत्र रामसेवक, श्रीमती सूरजमुखी पत्नि गोवर्धन यादव, गोला का मंदिर, चन्द्रपाल राठौर पुत्र शिशुपाल राठौर, कैलादेवी कॉलोनी गोला का मंदिर, योगेश पुत्र केशव सिंह संजय नगर, सुरेशनगर के चालान सार्वजनिक स्थान पर गंदगी फैलाने के जुर्म में किये गये। उक्त व्यक्तियों द्वारा अपने निवास के आसपास की गलियों के आम रास्ते पर गोबर डाल दिया गया था इन नागरिकों को क्षेत्राधिकारी के स्टाफ द्वारा लगातार समझाइश देकर अपनी गाय-भैंसो के गोबर के समुचित निष्पादन के निर्देश दिये गये, किन्तु निर्देशों की लगातार अवहेलना के कारण आज नगर निगम द्वारा उक्त व्यक्तियों के चालान काटकर जुर्माना किया गया।

श्री खरे सहायक आयुक्त मुरार द्वारा जानकारी दी गई कि आज महाराणा प्रताप नगर में नगर निगम स्टाफ द्वारा लक्ष्मण शर्मा पुत्र मंशाराम, अंगद शर्मा पुत्र द्वारिकाप्रसाद, विशम्भरदयाल पुत्र रामकरण, हाकिम सिंह पुत्र विक्रम सिंह गुर्जर, निवासी- प्रगतिबिहार डाकखाने के सामने, बबलू तोमर पुत्र हरनारायण कैलादेवी कॉलोनी, केशव ंसिह तोमर पुत्र भोगीराम, कैलादेवी कॉलोनी को अंतिम बार कचरे के निष्पादन हेतु चेतावनी दी गई है।

हजीरा क्षेत्र में आज क्षेत्राधिकारी कमलकृष्ण पाराशर, क्षेत्राधिकारी क्षेत्र क्र. 3 के नेतृत्व में पशुपालन व्यवसाय करने वाले 14 नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने के जुर्म में अर्थदण्ड के चालान प्रस्तुत किये गये । श्री पाराशर द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा राजामण्उी, काशीनरेश की गली, राजू नायक पुत्र कल्लू पंडित, रानीपुरा पशु चिकित्सालय के पास रहने वाले रामसिंह पुत्र हरी सिंह कुशवाह, बहादुर सिंह पुत्र तिलक सिंह, रंगयाना पुल के पास निवासी करने वाले दीना तोमर पुत्र भूरे सिंह तोमर, कुम्हारों के मौहल्ले में भानू तोमर, हरिजन बस्ती के बल्लू कुशवाह, चार शहर के नाका बिरलानगर रोड काली माता मंदिर के पास निवासी अशोक पारिक पुत्र लक्ष्मीनारायण पारीक, सुरेश पारीक पुत्र लक्ष्मीनारायण पारीक, महेश पारीक/लक्ष्मीनारायण पारिक, कल्लू काछी की बगिया निवासी कल्लूराम, सुभाषनगर पार्क के पास निवासरत लक्ष्मणसिंह राठौर पुत्र कंचन सिंह, रतन सिंह पुत्र जनवेद सिंह राजपूत, सुभाषनगर निवासी- सुरेश पुत्र सुखदयाल, कृपाशंकर का बाड़ा निवासी- नारायण सिंह पुत्र मुन्नालाल के विरूद्व मैन रोड पर गोबर डालकर गंदगी फैलाने के जुर्म में एक-एक हजार रू. के चालान प्रस्तुत किये गये।

क्षेत्राधिकारी श्री पाराशर द्वारा बताया गया कि उक्त पशु पालन व्यवसायियों को उनके कार्यालय के सहायक दरोगा तथा अन्य कर्मचारी समय-समय पर अनेको बार गंदगी न फैलाने संबंधी समझाईश देते रहे, किन्तु नागरिकों द्वारा उक्त क्षेत्रों से पशु पालकों द्वारा लगातार गंदगी की शिकायतें आने पर उपरोक्त चालान काटने की कार्यवाही की गई। नगर निगम द्वारा जुर्माने के तौर पर उक्त क्षेत्रों में 14000/- वसूल किये जावेंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: