मंगलवार, 5 अगस्त 2008

जिला प्रशासन के निरीक्षण दलों ने नगर की शालाओं में अचानक पहुंचकर परखी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता

जिला प्रशासन के निरीक्षण दलों ने नगर की शालाओं में अचानक पहुंचकर परखी मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता

 

ग्वालियर 4अगस्त/08  सरकार के जिन कार्यक्रमों व योजनाओं से जन सामान्य को सीधे लाभ पहुंचता है, उन की मोनीटरिंग पर जिला प्रशासन द्वारा खास ध्यान दिया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा भेजे गये निरीक्षण दलों ने ग्वालियर नगर की 21 शासकीय शिक्षण संस्थाओं में आकस्मिक रूप से पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी। निरीक्षण दलों ने शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति का जायजा भी लिया ।

       संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा के नेतृत्व में गये निरीक्षण दल ने सबसे पहले शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोर बाजार क्रमांक -एक में पहुचकर मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का जायजा लिया। इस दल ने जनकगंज क्षेत्र में संचालित शासकीय प्राथमिक विद्यालय शरणार्थी, शान्ति नगर व जनक गंज एवं माध्यमिक विद्यालय जनकगंज क्रमांक एक व दो का निरीक्षण किया। तहसीलदार श्री विनोद भार्गव ने शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय पिछाड़ी ढयोड़ी, अनिवार्य माधौगंज व कन्या प्राथमिक विद्यालय रथखाना में पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता देखी। इसी प्रकार नजूल तहसीलदार श्री अश्वनी रावत ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय, भाउ का बाजार , महारानी कन्या विद्यालय, दानाओली क्रमांक एक चावड़ी बाजार, खासगी बाजार व प्राथमिक विद्यालय महाराज बाड़ा तथा शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय महारानी क्रमांक एक व दो, शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय दानाओली, गजराजा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाराजबाड़ा क्रमांक एक व दो में अचानक पहुंचकर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी। निरीक्षण दलों ने संबंधित विद्यालयों के शिक्षको, बच्चों एवं उनके पालकों से चर्चा कर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। साथ ही मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आज बच्चों को परोसी गई दाल, सब्जी व रोटी की गुणवत्ता स्वयं भी देखी। निरीक्षण दलों ने इस दौरान विद्यालयों में पेयजल की व्यवस्था, पाठय पुस्तक व गणवेश वितरण आदि के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की । निरीक्षण दलों में शामिल अधिकारियों ने बताया कि विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति अपेक्षाकृत कम मिली है। भोजन की गुणवत्ता में सुधार की भी गुन्जाइश है। ज्ञातव्य हो नगर निगम ग्वालियर क्षेत्र में साधना महिला मंडल द्वारा मध्यान्ह भोजन वितरित किया जा रहा है।

मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता से समझौता बर्दास्त नहीं ---कलेक्टर

 

जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने साफतौर पर कहा है कि मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने मध्यान्ह भोजन से जुड़े अधिकारियों को स्पष्ट हिदायत दी है कि मध्यान्ह भोजन में पर्याप्त पोषक तत्व हों और वह निर्धारित कैलोरी का होना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पर कठोर कार्रवाई होगी । श्री त्रिपाठी ने कहा है मध्यान्ह भोजन की सतत मोनीटरिंग जारी रहेगी और भोजन की गुणवत्ता में सुधार के लिए हर आवश्यक कदम उठाया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: