रविवार, 3 अगस्त 2008

किशोरी शक्ति योजना के तहत प्रशिक्षण संपन्न

किशोरी शक्ति योजना के तहत प्रशिक्षण संपन्न

ग्वालियर /1अगस्त/08। किशोरी शक्ति योजना के तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक-1 जिला ग्वालियर में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, किशोरी बालिकाओं एवं स्वास्थय विभाग की महिला स्वास्थय कार्यकर्ताओं(ए. एन. एम.) को 28 जुलाई से 31 जुलाई 2008 तक सेक्टर स्तरीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण संपन्न हुआ।

 परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा साहनी ने बताया कि तीन दिवसीय मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण के दौरान किशोरी बालिकाओं को विभागीय अधिकारी पर्यवेक्षकों, एवं स्वास्थय विभाग के अमले द्वारा विभागीय योजनाओं सहित राज्य सरकार की    प्राथमिकता वाली लाड़ली लक्ष्मी योजना, पोषण एवं स्वास्थ्य शिक्षण, शारीरिक स्वछता, हार्मोन्स, मंगल दिवस, टीकाकरण जैसी अनेकों जानकारियां दी गई। प्रशिक्षण के दौरान किशोरी बालिकाओं का बजन लिया जाकर उन्हैं उनके पोषण स्तर के बारे में अबगत कराया गया। स्वास्थय विभाग द्वारा किशोरियों में रक्त की अल्पता को दूर करने के लिए आयरन की गोलियों वितरित की गई। उन्हौंने बताया  कि इस माह में होने वाले वार्ड स्तरीय किशोरी बालिकाओं के प्रशिक्षण में इन्हैं मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा एक दिवस का प्रशिक्षण दिया जावेगा।

       तीन दिवसीय प्रशिक्षण में परियोजना की 110 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं , 220 किशोरी बलिकाओं एवं 20 स्वास्थ्य विभाग की महिला कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: