सोमवार, 18 अगस्त 2008

ग्‍वालियर में कचरा फेकना आज से मंहगा पड़ेगा

ग्‍वालियर में कचरा फेकना आज से मंहगा पड़ेगा

 

ग्वालियर दिनांक 16 अगस्त 2008-  नगर निगम ग्वालियर के कचरा प्रबंधन अधिकारी ने नागरिकों को कठोर चेतावनी दी है कि यदि सोमवार दिनांक 17 अगस्त 2008 से क्षेत्र में कोई भी नागरिक, व्यवसायिक प्रतिष्ठान इत्यादि निर्धारित स्थान के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर कचरा फेकते पाया गया तो उस पर 250 रू. प्रतिदिन की पेनल्टी की जावेगी। पेनल्टी न देने वाले नागरिकों को निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा चालान भेजा जावेगा, आदेश की अवहेलना करने पर न्यायालयीन कार्यवाही की जावेगी।

       दिनांक 15 अगस्त 2008 को महाराज बाड़ा मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न क्षेत्राधिकारियों की बैठक में कचरा प्रबंधन अधिकारी ने क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक क्षेत्राधिकारी प्रतिदिन अपने क्षेत्र में कम से कम 50 नागरिकों का चालान करें। उन्होंने कहा कि आगामी 20 अगस्त तक शहर सम्पूर्ण रूप से कचराविहीन हो जाना चाहिये इसके लिये अब सफाई कार्य दो शिफ्टों में किया जावेगा।

अभी तक प्रचलित प्रथा के अनुसार सफाई कार्य प्रात: 6 से 11 बजे तक चलकर 2 बजे बंद हो जाता था। नई व्यवस्था में कचरा उठाने वाले वाहन थ्री-डी डम्पर इत्यादि अब दोनो शिफ्टो में कार्य करेंगे। प्रात: 6 से 2 बजे तक दूसरी पाली में 2 से 10 बजे तक निगम तथा सी.डी.सी. के थ्रीडी डम्पर इत्यादि कार्य करेंगे। दोनों पालियों में पृथक-पृथक ड्रायवरों की व्यवस्था की जावेगी।

क्षेत्राधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये हैं कि नगर के व्यवसायिक क्षेत्रों के कचरा सफाई का कार्य रात में कराया जावेगा।

बैठक में कचरा प्रबंधन अधिकारी अतिबल सिंह यादव, एडीबी के परियोजना प्रभारी के.के. श्रीवास्तव, रामू शुक्ला तथा समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: