सोमवार, 18 अगस्त 2008

मनोरंजनालय मैदान पर चक्री मेले का आयोजन आज

मनोरंजनालय मैदान पर चक्री मेले का आयोजन आज

ग्वालियर दिनांक 16 अगस्त 2008-  महापौर विवेक नारायण शेजवलकर आज सायं   3.00 बजे मनोरंजनालय मैदान हजीरा पर शहर के ऐतिहासिक एवं परम्परागत चक्री मेले का उद्धाटन किया जावेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर निगम के सभापति बृजेन्द्र सिंह जादौन करेंगे। उक्त आशय की जानकारी निगम के खेल प्रभारी सत्यपाल सिंह चौहान द्वारा जनसम्पर्क के माध्यम से दी गई। उन्होंने बताया कि महाराजा मानसिंह के द्वारा प्रांरभ किये गये इस ऐतिहासिक मेले में सीनियर तथा जूनियर चक्री घूमाने वाले कलाकारों की कलाओं के साथ-साथ सीने पर पत्थर तोडने वाले, सुदर्शन चक्र घुमाने वाले तथा हसली उठाने वाले अनेक नाम-गिरामी कलाकार ग्वालियर तथा आसपास के क्षेत्रों से उपस्थित होकर अपनी कला कौशल का प्रदर्शन करेंगे।

       उन्होंने बताया कि नगर निगम के ग्वालियर के सहयोग से विगत 15 दिवस से स्थानीय चक्री कलाकार दिनेश प्रजापति द्वारा शहर के छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक कला से परिचय कराने हेतु एक प्रशिक्षण शिविर भी लगाया गया। उक्त प्रशिक्षण में दर्जनों में प्रशिक्षिणार्थियों ने भाग लिया। नगर निगम द्वारा लगाये गये इस मेले में उक्त प्रशिक्षण में प्रशिक्षित कलाकार भी भाग लेंगे। नगर निगम में खेल विभाग की प्रभारी श्रीमती हेमलता भदौरिया द्वारा अधिक से अधिक नागरिकों को इस मेले में उपस्थित होकर कलाकारों का उत्साहवर्धन हेतु अनुरोध किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: