खरीफ फसल के लिए किसानों को तकनीकी मार्गदर्शन देने हेतु निगरानी दल गठित
ग्वालियर 3 अगस्त/08। चालू खरीफ फसल के दौरान फसलों की स्थिति ठीक ठाक रहे, फसलों को कीट व्याधियों से बचाने एवं कृषकों को तकनीकी मार्गदर्शन देने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा 7 सदस्यीय दल का गठन किया गया है। यह दल समय -समय पर खरीफ फसलों का निरीक्षण करके तीन दिवस के अन्दर अपना प्रतिवेदन उपसंचालक कृषि विकास विभाग को सौंपेंगे।
दल में कृषि पौध संरक्षण के सहायक संचालक,कीट वैज्ञानिक (एंटामोलोजिस्ट), पौधरोग वैज्ञानिक (प्लान्ट पैथोलोजिस्ट) शस्य वैज्ञानिक, सम्बन्धित अनुविभागों के अनुविभागीय कृषि अधिकारी, विषय वस्तु विशेषज्ञ (पौध संरक्षण) और संबंधित विकास खण्डों के वरिष्ठ कृषि अधिकारी रहेंगे। दल के प्रभारी उपसंचालक कृषि रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें