शुक्रवार, 22 अगस्त 2008

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कृषि विश्वविद्यालय, संगीत विश्वविद्यालय एवं कृषि उपजमंडी का शिलान्यास करेंगे

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान कृषि विश्वविद्यालय, संगीत विश्वविद्यालय एवं कृषि उपजमंडी का शिलान्यास करेंगे

जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने शिलान्यास समारोह स्थल की

 तैयारियों का निरीक्षण किया

ग्वालियर 21 अगस्त 08मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 23 अगस्त 08 को अपरान्ह 3 बजे फूलबाग मैदान पर ग्वालियर में स्थापित होने बाले संगीत विश्वविद्यालय, कृषि विश्वद्यालय और कृषि उपज मंडी, लश्कर की उप मंडी मुरार के शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज समारोह स्थल फूलबाग में चल रही तैयारियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर.के. मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। 

       शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे। समारोह में कृषक कल्याण तथा कृषि विकास सहकारिता मंत्री श्री गोपाल भार्गव, जल संसाधन, उच्च शिक्षा एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, जनसंपर्क एवं खनिज संसाधन मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, वन राजस्व धार्मिक न्यास और धर्मस्व पुर्नवास राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह म.प्र. राज्य बीज फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, क्षेत्रीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया , राज्य सभा सदस्य श्रीमती मायासिंह, श्री प्रभात झा महापौर श्री विवेकनारायण शेजवलकर मुरार विधायक श्री ध्यानेन्द्र सिंह भाण्डेर विधायक श्री कमलापत आर्य, गिर्द विधायक श्री वृजेन्द्र तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं: