गुरुवार, 14 जनवरी 2010

विद्युत प्रभारी ने कार्यपालनयंत्री म0प्र0 सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर स्ट्रीट लाईटें समय पर चालू करने के निर्देश दिये

विद्युत प्रभारी ने कार्यपालनयंत्री म0प्र0 सड़क परिवहन निगम को पत्र लिखकर स्ट्रीट लाईटें समय पर चालू करने के निर्देश दिये    

ग्वालियर दिनांक-12.01.2010- कार्यपालनंयत्री विद्युत द्वारा आज नगर की स्ट्रीट लाईट का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान घासमण्डी, कोटेश्वर रोड, किलागेट, चार शहर का नाका, मरघट रोड आदि स्थानों पर समय पर लाइट चालू नहीं होती है इसके साथ-साथ सिटीसेन्टर रोड, गोले का मंदिर चौराहे से जे.बी. मंगाराम फैक्ट्री, पेट्रोलपम्प से डी.डी. नगर गेट नदी रपट से बारादरी और नदी रपट से द्वारकाधीश मंदिर की लाइट बंद पायी तथा गोविंदपुरी रोड सिल्वरस्टेट रोड गत 5 दिवस से 24 घण्टे जल रहा है।

       ए.जी. ऑफिस रोड, मिनी हाईमास्ट पुल एवं सांईस कॉलेज तिराहा (गोलम्बर) एवं गोलम्बर से झांसी रोड, सखी विलास नाका तक स्ट्रीट लाइट बंद थी इसी प्रकार जीवाजी क्लब मिनी हाईमास्ट से कटोराताल रोड, अचलेश्वर मंदिर रोड, इंदरगंज रोड तथा जयेन्द्रगंज चौराहे का मिनी हाईमास्ट। गोल पहाड़िया कम्बल केन्द्र से ए.बी. रोड, अमला पहाड़ तक लक्ष्मीगंज शमशान घाट की लाइट बंद थी।

       विद्युत विभाग द्वारा कार्यपालनयंत्री, 0प्र0 राज्य विद्युत वितरण कम्पनी, ग्वालियर को पत्र में उल्लेख किया है कि विभिन्न क्षेत्रों की स्ट्रीट लाईटें या तो निरंतर चालू रहती हैं या फिर जलायी ही नहीं जाती है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: