शनिवार, 9 जनवरी 2010

लोकायुक्त जस्टिस श्री नावलेकर 11 जनवरी को ग्वालियर के छ: दिवसीय प्रवास पर

लोकायुक्त जस्टिस श्री नावलेकर 11 जनवरी को ग्वालियर के छ: दिवसीय प्रवास पर

ग्वालियर 08 जनवरी 10। प्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस श्री पी पी. नावलेकर 11 जनवरी को ग्वालियर के छ: दिवसीय प्रवास पर पधार रहे हैं।

      विपुस्था लोक आयुक्त कार्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक आयुक्त श्री नावलेकर 11 जनवरी को पंजाब मेल से ग्वालियर पधारेंगे और अपरान्ह 4 बजे व्ही आई पी. सर्किट हाउस मुरार में संभागीय सतर्कता समिति की बैठक में शामिल होंगे। श्री नावलेकर 12 जनवरी को यहीं पर प्रात: 10.30 बजे संभागायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक से चर्चा करेंगे और प्रात: 11.30 बजे से लोक आयुक्त संगठन के लंबित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। इस दौरान वे उन प्रकरणों की सुनवाई करेंगे जिनमें संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व नगर निगम आयुक्त आदि अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है। लोक आयुक्त जस्टिस श्री नावलेकर 13 जनवरी को व्ही आई पी. सर्किट हाउस मुरार में प्रात: 11 बजे से उन प्रकरणों की सुनवाई करेंगे, जिनमें शासन के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं से रिपोर्ट मांगी गई है। यहीं पर 14 जनवरी को प्रात: 11 बजे  शिकायतकर्ता की मौजूदगी में  प्रकरणों की सुनवाई होगी। लोकायुक्त जस्टिस 14 जनवरी को अपरान्ह 3 बजे विशेष पुलिस स्थापना संभागीय कार्यालय का निरीक्षण करेगे। श्री नावलेकर 15 जनवरी को प्रात: 11 बजे व्ही आई पी. सर्किट हाउस में शिकायतों की सुनवाई करेंगे तथा संभागीय सतर्कता समिति ग्वालियर में लंबित प्रकरणों पर विचार विमर्श करेंगे। आप 16 जनवरी को प्रात: 10.40 बजे पंजाब मेल से भोपाल प्रस्थित होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: