निगम द्वारा कराये गये विकास कार्य सराहनीय: झा
मुरार शमशान घाट के विकास कार्यों का लोकार्पण
ग्वालियर दिनांक-09.01.2010- इस शमशान में जो विकास कार्य हुये हैं वह काफी सराहनीय है तथा इसके सामने जो नये शमशान के लिये भूमि है। उसकी बाउण्ड्रीबॉल कराने की जिम्मेदारी मैं लेता हॅूं तथा अपनी सांसद निधि से बाउण्ड्रीबॉल का निर्माण कराऊंगा। यह विचार राज्यसभा सांसद मान. प्रभात झा ने आज मुरार शमशान घाट में नगर निगम के सहयोग तथा वरिष्ठ पार्षद भानुप्रकाश जैन की मौलिक निधि से कराये गये विकास कार्यों के लोकार्पण अवसर पर व्यक्त किये।
इस अवसर पर उपस्थित महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि विकास का यह क्रम लगातार चलता रहेगा तथा जो भी विकास कार्य रह गये हैं वह भी आगामी निगम परिषद द्वारा कराये जायेंग। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भगवती प्रसाद मुखरैया ने की। उल्लेखनीय है कि निगम परिषद द्वारा मुरार शमशान घाट में लगभग 40 लाख रूपयें की लगात से अनेक विकास एवं निर्माण कार्य करायें हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद रविन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ पार्षद भानुप्रकाश जैन, उदय अग्रवाल, अशोक जादौन, मुरारीलाल मित्तल, अजय अरोरा, राममोहन स्वामी, पं. हरीशंकर समाधिया, मोहन सिंह माथुर, रामस्वरूप तिवारी, भगवानदास पांडे, अविनाश यादव, गोपालदास खण्डेलवाल, अखिलेश उपाध्याय, नरेन्द्र जैन, सुरेन्द्र जैन, बृजेश गुप्ता, सुनील मंगल, कैलाश नारायण पटेल, विजय खंडेलवाल, अनिल अग्रवाल एवं विष्णु खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
विकास कार्य एक नजर में
मुरार शमशान घाट में नगर निगम व वरिष्ठ पार्षद भानुप्रकाश जैन की मौलिक निधि से जो विकास कार्य हुये हैं उसमें 15 लाख रूपयें की लागत से सात आर.सी.सी. चबूतरों पर टीनशेड निर्माण तथा पुराने एवं नये शमशान में फ्लोरिंग टाइल्स, 8 लाख की लागत से तथा 5 लाख रू. की लागत से प्रकाश व्यवस्था में 16 खम्भे बड़े एवं 44 हंडी। इसके साथ 2 लाख 50 हजार रू. की लागत से वाटर कूलर एवं 50 हजार रू. की लागत से हैण्डपम्प निर्माण तथा पांच लाख रूपयें की लागत से आर.सी.सी. रोड तथा चार लाख रूपयें की लागत से डी.पी. स्थापित की गई। इस प्रकार कुल 40 लाख 50 हजार रू. के निर्माण कार्य किये गये हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें