सोमवार, 11 जनवरी 2010

मुख्यमंत्री का नगरागमन आज शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिरकत और नगर को रोपवे सहित देंगे अन्य सौगातें

मुख्यमंत्री का नगरागमन आज शपथ ग्रहण समारोह में करेंगे शिरकत और नगर को रोपवे सहित देंगे अन्य सौगातें

ग्वालियर 09 जनवरी 10। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 10 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर पधार रहे हैं। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री प्रात: 10.25 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर पधारेंगे। आप यहां से वीरांगना लक्ष्मीबाई के सामने स्थित मैदान में आयोजित नगर निगम परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के लिये पहुँचेंगे। श्री चौहान दोपहर 12.30 बजे फूलबाग बारादरी के समीप रोपवे का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर एक बजे कैंसर हॉस्पिटल परिसर में 300 शैय्या के कन्या छात्रावास और सी सी यू. का शिलान्यास करेंगे। श्री चौहान अपरान्ह 2.30 बजे शिवपुरी रोड स्थित लैंड फिल साइट का अवलोकन करने जायेंगे। मुख्यमंत्री यहां से मुरार स्थित व्ही आई पी. सर्किट हाउस पहुँचेंगे और वहां कुछ देर रूकने के पश्चात विमानतल के लिये रवाना होंगे और अपरान्ह 4 बजे भोपाल के लिये प्रस्थित होंगे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: