नगर निगम परिषद का शपथ ग्रहण समारोह आज
ग्वालियर 09 जनवरी 10। नगर निगम परिषद ग्वालियर की नव निर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता सहित नव निर्वाचित पार्षदगणों को रविवार 10 जनवरी को शपथ दिलाई जायेगी। शपथ ग्रहण समारोह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि के सामने स्थित मैदान में प्रात: 11 बजे आयोजित होगा।
शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी पधार रहे हैं। सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, गृह एवं परिवहन राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, राज्य सभा सांसद श्रीमती माया सिंह, श्री कप्तान सिंह सोलंकी व श्री प्रभात झा, राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय, राज्य की 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया, साडा अध्यक्ष श्री जय सिंह कुशवाह, विधायक श्री प्रद्यम्न सिंह तोमर, नगर निगम सभापति श्री वृजेन्द्र सिंह जादौन, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा व ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को शपथ ग्रहण समारोह में सम्मिलित होने के लिये वर्तमान महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने आमंत्रित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें