सोमवार, 11 जनवरी 2010

निजामुद्दीन व हबीबगंज की तर्ज पर बिरला नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की पहल

निजामुद्दीन व हबीबगंज की तर्ज पर बिरला नगर रेलवे स्टेशन को विकसित करने की पहल

लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा एवं राज्य सभा सदस्य श्री झा ने स्टेशन का किया मुआयना

ग्वालियर 09 जनवरी 10। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा तथा राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा ने संयुक्त रूप से आज बिरला  नगर रेलवे स्टेशन का जायजा लिया। स्टेशन का जायजा लेते समय जन प्रतिनिधि द्वय ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में निजामुद्दीन व प्रदेश की राजधानी भोपाल में विकसित किये गये हबीबगंज रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ग्वालियर के बिरला नगर स्टेशन को विकसित करने की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बिरला नगर स्टेशन के विकास से न केवल ग्वालियर मुख्य स्टेशन से यात्रियों व ट्रेनों का दबाब कम होगा अपितु यह स्टेशन ग्वालियर नगर के समग्र विकास में महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। इस स्टेशन के विकसित होने से ग्वालियर क्षेत्र में अक्सर बाधित होने वाला ट्रेन यातायात भी सुगम होगा। साथ ही उप नगर ग्वालियर व मुरार  सहित दीनदयाल नगर तथा समीपवर्ती अन्य बस्तियों को ट्रेन से सफर करने के लिये लम्बी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।

      स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा एवं सांसद श्री प्रभात झा ने इस अवसर पर संयुक्त रूप से आह्वान किया कि नगर के जन प्रतिनिधिगण दलगत भावना से ऊपर उठकर बिरला नगर स्टेशन को विकसित करने के लिये एक जुट हों। सांसद श्री प्रभात झा ने बताया कि बिरला नगर स्टेशन को विकसित करने संबंधी प्रस्ताव को इस वर्ष के रेल बजट में शामिल कराने के लिये रेल मंत्री सुश्री ममता बनर्जी से पत्र के माध्यम से आग्रह किया गया है। साथ ही भारत सरकार के दोनों रेल राज्य मंत्री श्री के एच.मुनियप्पा व श्री ई. अहमद, वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद एवं प्रदेश भाजपा सदस्य श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, भिण्ड संसदीय क्षेत्र के सांसद श्री अशोक अर्गल व राज्य सभा सांसद श्री कप्तान सिंह सोलंकी से भी इस काम में सहयोग के लिये आग्रह किया गया है।

      स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि बिरला नगर रेलवे स्टेशन से भिण्ड व झांसी आदि रेल मार्गों पर नियमित शटल गाड़ियां चलाने की महती आवश्यकता है। उन्होने कहा कि शटल गाड़ी चलने से ग्वालियर एवं चंबल अंचल की बड़ी आबादी लाभान्वित होगी। श्री मिश्रा ने इस अवसर पर राज्य सभा सांसद श्री प्रभात झा के साथ बिरला नगर स्टेशन पर मुहैया कराई जा रहीं विभिन्न जन सुविधाओं का भी जायजा लिया और रेल अधिकारियों को अपना ज्ञापन सौंपा।

      इस अवसर पर सर्वश्री राकेश जादौन, रविन्द्र राजपूत, विनोद शर्मा, उदय अग्रवाल, अजय अरोरा, प्रकाश लोहिया, श्रीमती सुमन शर्मा व श्रीमती अरूणा किरार सहित अन्य क्षेत्रीय जन प्रतिनिधिगण एवं आम नागरिक मौजूद थे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: