शनिवार, 9 जनवरी 2010

स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को

स्कूलों में सामूहिक सूर्य नमस्कार 12 जनवरी को

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर सौंपे दायित्व

ग्वालियर 08 जनवरी 10। एक साथ, एक दिन, एक समय व एक ही संकेत पर पूरे प्रदेश के स्कूलों में पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी 12 जनवरी को सामूहिक रूप से सूर्य नमस्कार व प्राणायाम करेंगे। जिले में इस आयोजन को सुव्यवस्थित व बेहतर ढंग से सम्पन्न कराने के लिये जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें दायित्व सौंपे। यहां जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी, डिप्टी कलेक्टर उमा कटारे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

      जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि सूर्य नमस्कार व प्राणायाम न केवल मनुष्य को स्वस्थ रखते हैं, अपितु उनसे मानसिक विकास भी होता है। इसलिये ऐसे प्रयास करें, जिससे पांचवी से बारहवीं कक्षा तक के स्कूली बच्चों के साथ महाविद्यालयों में भी 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन हो। उन्होंने नगर के मेडीकल कॉलेज, डेण्टल कॉलेज, तकनीकी महाविद्यालयों तथा एल एन आई पी ई. आदि संस्थानों में सामूहिक सूर्य नमस्कार व प्राणायाम आयोजित कराने के लिये इन संस्थाओं के अधिकारियों को प्रेरित करने के निर्देश भी दिये। श्री त्रिपाठी ने जिला शिक्षा अधिकारी को हिदायत दी कि सूर्य नमस्कार  व प्राणायाम का आयोजन शासकीय शिक्षण संस्थाओं के साथ निजी शिक्षण संस्थाओं में भी व्यवस्थित ढंग से हो, इसके लिये निजी शिक्षण संस्थाओ के संचालकों के साथ पृथक से बैठक कर आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दे दें।

      समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिये कि जिन शिक्षण संस्थाओं खासकर नगर की किन्हीं संस्थाओं में यदि मैदान नहीं हैं, तो वहां बच्चों के सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन नजदीकी अन्य मैदान में कराया जाये। उन्होंने सूर्य नमस्कार का पूर्वाभ्यास कराने के निर्देश भी दिये।

      जिला शिक्षा अधिकारी श्री डी आर. ज्ञानानी ने बताया कि सूर्यनमस्कार कार्यक्रम के दिन अर्थात 12 जनवरी को छात्र छात्रायें प्रात: 8 बजे शाला में आयेंगे और 8.30 बजे निर्धारित स्थल पर कतारबध्द होंगे। विद्यार्थीगण 8.55 बजे से वंदेमारतम का सामूहिक गायन तथा 9 बजे से सूर्यनमस्कार एवं प्राणायाम करेंगे। तीन बार सूर्य नमस्कार किया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: