शनिवार, 9 जनवरी 2010

हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस

कलेक्टर ने अधिकारियों को दायित्व सौंपे

ग्वालियर 08 जनवरी 10। जिले में इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस समारोह परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समारोह 26 जनवरी को यहां कंपू स्थित एस ए एफ. ग्राउण्ड पर आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि संयुक्त परेड की सलामी लेंगे और प्रदेश की जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेगे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा कारगिल शहीदों के परिजनों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं विभागीय झांकियां समारोह का मुख्य आकर्षण होंगी। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा मुख्य समारोह की तैयारियों के सिलसिले मे आज बुलाई गई बैठक में विभिन्न अधिकारियों को समारोह से संबंधित तमाम व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी तैयारियां गणतंत्र दिवस की गरिमा को ध्यान में रखकर पूर्ण की जायें। बैठक में आयोजन से संबंधित उप समितियां भी गठित की गईं। यहां जिला कार्यालय में आयोजित हुई बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

      मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह के लिये दायित्व निर्धारित करते हुए जिला कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन सावधानी पूर्वक करें और इस बात का ध्यान रखें कि कार्यक्रम राष्ट्रीय भावना से ओत प्रोत व भारतीय संस्कृति पर केन्द्रित हों। उन्होंने कहा सांस्कृतिक कार्यक्रमों  में शासकीय शिक्षण संस्थाओं की भागीदारी प्रमुखता से हो और कार्यक्रमों का अभ्यास भी नियमित रूप से करायें, जिससे समारोह में स्कूली बच्चे बेहतर ढंग से अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर सकें। बैठक मे बताया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चयन 16 जनवरी को पदमा विद्यालय में किया जायेगा। इसी दिन एस ए एफ. ग्राउण्ड पर परेड की रिहर्सल होगी। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि गणतंत्र दिवस की  परेड में सुरक्षा बलों के जवानों के साथ स्काउट, गाइड व एन सी सी. आदि के बच्चे भी कदम ताल मिला सकें इसके लिये इनको भी परेड का नियमित अभ्यास कराया जाये।

समारोह में झाँकियां आकर्षण का केन्द्र होंगी

      एस ए एफ. ग्रारण्ड पर आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में विभागीय झांकियां भी आकर्षण का केन्द्र होंगी। यह झांकियां शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित होंगी। जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज आयोजित हुई बैठक मे विभागवार झांकियों की थीम निर्धारित की गई।

उत्कृष्ट कर्मचारी होंगे पुरस्कृत

      गणतंत्र दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न विभागों में पदस्थ उन अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी मुख्य अतिथि पुरस्कृत करेंगे, जिन्होंने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट भूमिका निभाई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: