रविवार, 3 जनवरी 2010

मंगलवार को जिले में कुल 151 नामांकन

मंगलवार को जिले में कुल 151 नामांकन

ग्वालियर 29 दिसम्बर 09। त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जिले में कुल 151 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र संबंधित रिटर्निंग आफीसर/ सहायक रिटर्निंग ऑफीसर को सौंपे। इनमें जिला पंचायत सदस्य के दो, जनपद पंचायत सदस्यों के 14, सरपंचों के 60 एवं पंच पदों के 75 नामांकन शामिल हैं।

      जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार को जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-4 से श्री दौलत व वार्ड क्रमांक-12 से श्रीमती अनीता ने नामांकन भरे हैं। जिले की जनपद पंचायत भितरवार में जनपद पंचायतों सदस्यों के लिये कुल 9 प्रत्याशियों ने विभिन्न वार्डों से पर्चे भरे। इस जनपद पंचायत के अतंर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिये 35 व पंच पदों के लिये 24 नामांकन प्राप्त हुये हैं।

      इसी प्रकार जनपद पंचायत डबरा के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्य के लिये एक, विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच पदों के लिये 6 व पंच पदों के लिये 28 नामांकन भरे गयें। जनपद पंचायत घाटीगांव (बरई) में जनपद पंचायत सदस्य के लिये एक, सरपंच के पदों के 5 व विभिन्न ग्राम पंचायतों के अंतर्गत पंच पदों हेतु कुल 9 नामांकन प्राप्त हुए। जनपद पंचायत मुरार के अंतर्गत जनपद पंचायत सदस्यों के तीन, विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिये सरपंच पदों के 14 एवं पंच पदों के लिये भी 14 नामांकन मंगलवार को भरे गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: