एक भैंस व चार बकरी की कुर्की, नीलामी 18 जनवरी को
ग्वालियर 12 जनवरी 10। भू-राजस्व की बकाया राशि 20 हजार रूपये जमा न करने पर तहसीलदार ग्वालियर द्वारा एक भैंस व चार बकरी सहित अन्य सामान की कुर्की की गई है।
तहसीलदार ग्वालियर द्वारा हरीराम जाटव पुत्र मनोहर जाटव निवासी पनिहार तहसील ग्वालियर पर भू-राजस्व की राशि बकाया थी। उक्त राशि जमा न करने पर श्री जाटव की एक भैंस, चार बकरी, एक सिलाई मशीन, एक लोहे का बड़ा बक्सा तथा एक छोटी पड़िया कुर्क कर सुपुर्दगी में दे दी गई है। उक्त सम्पत्ति की नीलामी गोरखी पर 18 जनवरी को सुबह 11 बजे की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें