रविवार, 3 जनवरी 2010

पंचायत निर्वाचन 2009 : जिला पंचायत सदस्यों के 25 एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये 111 नामांकन

पंचायत निर्वाचन 2009 : जिला पंचायत सदस्यों के 25 एवं जनपद पंचायत सदस्यों के लिये 111 नामांकन

ग्वालियर 30 दिसम्बर 09। त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किये गये कार्यक्रम के तहत बुधवार को जिला पंचायत के विभिन्न वार्डों में कुल 25 नामांकन प्रस्तुत किये गये। इस दिन जिले की चारों जनपद पंचायतों में जनपद सदस्यों के लिये कुल 111 नाम निर्देशन पत्र विभिन्न वार्डों में भरे गये।

      जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार को जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक एक से श्रीमती प्रेमा बाई रामबरन सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया है। इसी तरह जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक 2 से श्रीमती मुन्नी देवी राम प्रकाश, श्रीमती उर्मिला हरीसिंह व श्रीमती मीना गोपाल, वार्ड क्रमांक-3 से श्रीमती मुन्नी अमृतलाल, श्रीमती ममता जितेन्द्र, श्रीमती मंजेश जितेन्द्र सिंह व श्रीमती सीमा दिनेश, वार्ड क्रमांक-4 से श्री कादिर आकिल मोहम्मद, श्री रमेश चन्द्र प्रेमा, श्री मोहनलाल व श्री प्रेम सिंह ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये। वार्ड क्रमांक-5 से श्री हरगोबिन्द श्री राजेन्द्र सिंह व श्री प्रेम सिंह, वार्ड क्रमांक-7 से श्री भीकाराम, वार्ड क्रमांक-8 से श्री रविन्द्र व श्रीमती संतोष देवीसिंह, वार्ड क्रमांक-10 से श्रीमती धनवंती हरचरण, वार्ड क्रमांक-11 से श्रीमती सरोज नृपत ने नामांकन भरे हैं। इसी तरह वार्ड क्रमांक-12 से श्री अवधेश शैलेन्द्र सिंह, श्रीमती पुष्पा चतुर सिंह व श्रीमती राजकुमारी कृष्णपाल एवं वार्ड क्रमांक-13 से श्रीमती रामबाई जवाहर सिंह व श्री विशाल नकटूराम ने बुधवार को नामांकन प्रस्तुत किये हैं।

      जिले की जनपद पंचायत मुरार के विभिन्न वार्डों से जनपद पंचायत सदस्यों के लिये कुल 35 प्रत्याशियों ने बुधवार को पर्चे दाखिल किये। इसी तरह जनपद पंचायत घाटीगांव में 15, भितरवार में 39 एवं जनपद पंचायत डबरा के विभिन्न वार्डों में जनपद सदस्य के लिये 22 नाम निर्देशन पत्र बुधवार को दाखिल किये गये।

      राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के लिये निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 2 जनवरी 2010 रखी गई है। इस दिन अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगें। नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) 4 जनवरी 2010 को प्रात: साढ़े दस बजे से की जायेगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 6 जनवरी रखी गई है । इस दिन अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता वापस लेने की लिखित सूचना दी जा सकेगी इसी दिन 3 बजे के पश्चात निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन कर दिया जायेगा

 

कोई टिप्पणी नहीं: