गुरुवार, 14 जनवरी 2010

महापौर द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन माल्यार्पण के निर्देश दिये गये

महापौर द्वारा शहीदों की प्रतिमाओं पर प्रतिदिन माल्यार्पण के निर्देश दिये गये 

ग्वालियर दिनांक-12.01.2010- महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता द्वारा आज शहर मेें तेजी से बढ़ रही सर्दी को देखते हुये नागरिकों को अलाव की सुविधा दिये जाने के संबंध में पार्क विभाग के अधिकारियों से जानकारी ली। पार्क अधीक्षक के.के. जैन द्वारा महापौर को अवगत कराया गया कि वर्तमान में शहर में 8 सार्वजनिक स्थानों पर नगर निगम द्वारा अलाव जलाये जा रहे हैं।

जिनमें मुरार बारादरी, बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, हजीरा चौराहा, फूलबाग चौराहा, जयारोग्य अस्पताल, महाराज बाड़ा तथा सराफा बाजार आदि महापौर द्वारा निर्देशित किया गया है कि उक्त स्थानों के अलावा ठाटीपुर पुलिस चौकी, किलागेट, कमलाराजा अस्पताल तथा महाराज बाड़े पर एक-एक स्थान पर दो जगह अलाव जलाये जावे ताकि भीषण सर्दी में नागरिकों को राहत मिल सके। महापौर के आदेश के क्रम में आज से  12 स्थानों पर अलाव जलाने की कार्यवाही की गई।

महापौर महोदया द्वारा अम्बेडकर पार्क एवं गांधी उद्यान का भी निरीक्षण किया गया तथा नगर निगम द्वारा बनवाये जा रहे डायनासोर के निर्माण का निरीक्षण किया। नगर निगम के अन्य पार्कों में भी इसी प्रकार की आकृषक मुद्रायें तैयार कराये जाने के निर्देश दिये गये।

महापौर महोदया द्वारा निगमायुक्त को पत्र भेजकर निर्देशित किया गया कि शहर में जहां भी शहीदों, बलिदानियों की प्रतिमायें नगर निगम द्वारा स्थापित की गई हैं उन प्रतिमाओं पर प्रतिदिन सफाई तथा माल्यार्पण की व्यवस्था कराई जावे।

महापौर द्वारा आज दोपहर जलबिहार स्थित महापौर कार्यालय में उपस्थित होकर कर्मचारियों/अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा विभिन्न कर्मचारियों द्वारा उनके द्वारा किये जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की।

 

कोई टिप्पणी नहीं: