बुधवार, 13 जनवरी 2010

लोकायुक्त जस्टिस श्री नावलेकर की ग्वालियर पधारने पर अगवानी

लोकायुक्त जस्टिस श्री नावलेकर की ग्वालियर पधारने पर अगवानी

ग्वालियर 11 जनवरी 10। प्रदेश के लोकायुक्त जस्टिस श्री पी पी. नावलेकर 11 जनवरी को ग्वालियर के छ: दिवसीय प्रवास पर शाम पंजाब मेल से पधार गये हैं। उनकी अगवानी स्थानीय रेल्वे स्टेशन पर संभागीय सतर्कता समिति के सदस्य एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवा निवृत्त अधिकारी श्री अखिलेन्दु अरजरिया, सेवा निवृत्त न्यायाधीश श्री ओ पी. शर्मा, सेवा निवृत्त डिप्टी कलेक्टर श्री आर सी. गर्ग, विशेष पुलिस स्थापना लोक आयुक्त कार्यालय ग्वालियर के पुलिस अधीक्षक श्री आर पी. सिंह, जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप माकिन, नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश डंडौतिया सहित अन्य अधिकारियों ने की।

      अपने 6 दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पधारे श्री नावलेकर विभिन्न प्रकरणों की सुनवाई करेंगे तथा संभागीय सतर्कता समिति के सदस्यों सहित वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा करेंगे। साथ ही विशेष पुलिस स्थापना के संभागीय कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे। जस्टिस श्री नावलेकर 12 जनवरी को व्ही आई पी. सर्किट हाउस मुरार में प्रात: 10.30 बजे संभागायुक्त व पुलिस महानिरीक्षक से चर्चा करेंगे और 11.30 बजे से लोक आयुक्त संगठन के लंबित प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। इस दौरान वे उन प्रकरणों की सुनवाई करेंगे, जिनमें संभागीय आयुक्त, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक व  नगर निगम आयुक्त आदि अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: