स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने लिया शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों का जायजा
ग्वालियर 07 जनवरी 10। लोक स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान मे पहुँचकर नगर पालिक निगम के नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों के शपथ ग्रहण समारोह के लिये की जा रहीं तैयारियों का जायजा लिया। उल्लेखनीय है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भी सम्मिलित होंगे। शपथ ग्रहण समारोह वीरांगना लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल के सामने स्थित मैदान में 10 जनवरी को प्रात: 11 बजे आयोजित होगा।
लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शपथ ग्रहण समारोह की सभी व्यवस्थाओं को इस प्रकार से अंजाम दें, जिससे इसमें शिरकत करने पधार रहे अतिथियों एवं आम नागरिकों को कोई कठिनाई न हो। साथ ही समारोह सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके। श्री मिश्रा ने शपथ ग्रहण समारोह में आम नागरिकों के लिये पर्याप्त स्थान नियत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने समारोह के लिये तैयार किये जा रहे मंच, अतिथियों व आम नागरिकों की बैठक व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था आदि का जायजा भी लिया।
नगर निगम के अपर आयुक्त श्री सुरेश कुमार शर्मा ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह के लिये दो मंच तैयार कराये जा रहे हैं। इनमें से एक मंच पर करीबन 25 एवं दूसरे मंच पर करीबन 60 अतिथियों (पार्षदगण इत्यादि) के बैठने की व्यवस्था रहेगी। इनके अलावा अन्य जन प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों के बैठने के लिये पांच हजार से अधिक कुर्सियों का भी इंतजाम किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें