शुक्रवार, 8 जनवरी 2010

नगरीय निकाय निर्वाचन में जमा हुई प्रतिभूति राशि की वापसी शुरू

नगरीय निकाय निर्वाचन में जमा हुई प्रतिभूति  राशि की वापसी शुरू

ग्वालियर, 06 जनवरी 09/ नगर पालिक निगम ग्वालियर के महापौर एवं पार्षद पदों के निर्वाचन 2009 में जिन अभ्यर्थियों ने नाम - निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये थे उनको प्रतिभूति राशि वापस करने की कार्यवाही शुरू हो गई है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शरद श्रोत्रिय ने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में आठ दिवस के भीतर निर्धारित प्रपत्र में राशि जमा करने की मूल रसीद सहित आवेदन प्रस्तुत कर प्रतिभूति राशि प्राप्त की जा सकती है । यह प्रतिभूति राशि ऐसे अभ्यर्थियों को वापस की जायेगी, जिनके द्वारा नाम - निर्देशन पत्र के साथ यह राशि जमा की थी और विधिमान्य मतों में से उन्होंने छठवे भाग से अधिक मत प्राप्त किये हैं । साथ ही ऐसे व्यक्तियों जिन्होंने प्रतिभूति राशि जमा की थी, किन्तु वे समय - सीमा में नाम - निर्देशन पत्र जमा नहीं कर सके थे ,उन्हें भी प्रतिभूति राशि वापस की जायेगी । इनके अलावा जिन व्यक्तियों ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली थी वे भी प्रतिभूति राशि वापस लेने के हकदार हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: