सर्वोत्तम पहुंच वाली वेबसाइटों को राष्ट्रीय पुरस्कार
केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री मुकुल वासनिक ने सर्वोत्तम पहुंच वाली वेबसाइटों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कारों की घोषणा की है। इस वर्ष तीन राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, जिनमें से एक-एक पुरस्कार क्रमश: केन्द्रीय और राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र प्रतिष्ठानों और निजी क्षेत्र में दिए जाएंगे।
केन्द्रीय कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार राज्य मंत्री श्री पृथ्वीराज चौहान ने 5 जनवरी को अपने मंत्रालय की पुनर्गठित और सुगम वेबसाइट शुरू किए जाने के अवसर पर यह घोषणा की थी।
केन्द्रीय सरकार की सभी वेबसाइटों (5000 से अधिक) और इनके घटकों तक हर प्रकार की विकलांगता वाले व्यक्ति पहुंच सकते हैं (इनमें दृश्य, श्रव्य और मानसिक कमजोरी वाले व्यक्ति भी शामिल हैं)।
विकलांगता वाले व्यक्तियों के सशक्तीकरण के लिए मंत्रालय द्वारा हर वर्ष राष्ट्रीय पुरस्कार घोषित किए जाते हैं और इन्हें अंतर्राष्ट्रीय विकलांगता दिवस के अवसर पर (तीन दिसम्बर को) प्रदान किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें