मुरार शमशान घाट में लाखो के विकास कार्यो का लोकार्पण आज
ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- मुरार शमशान घाट में नगर निगम एवं वरिष्ठ पार्षद भानु प्रकाश जैन की मौलिक निधि से किये गये विकास कार्यो का लोकार्पण 09 जनवरी को प्रात: 11 बजे महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मुरार शमशान घाट नगर निगम एवं वरिष्ठ पार्षद भानु प्रकाश जैन की मौलिक निधि से लगभग 40-45 लाख रू. की लागत से अनेक विकास कार्य किये गये है। इन विकास कार्यो का लोकार्पण 09 जनवरी को महापौर श्री शेजवलकर द्वारा किया जायेगा । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी भगवती प्रसाद मुखरैया करेगें। इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय नागरिको से उपस्थित रहने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें