महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी राजनैतिक दलो के नेताओ से शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का किया अनुरोध
ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने सभी राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों एवं नेताओं से नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदो के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।
श्री शेजवलकर ने सभी प्रमुख राजनैतिक पार्टियों के जिलाध्यक्षों व अन्य नेताओ से दूरभाष पर चर्चा कर शपथ ग्रहण समारोह में आने का अनुरोध किया। श्री शेजवलकर ने कहा कि यह कार्यक्रम शहर का विकास करने वाली संस्था के जनप्रतिनिधियों को विकास रथ की बागडोर सौंपने का कार्यक्रम है इसलिये दलगत भावना से ऊपर उठकर सभी राजनैतिक दलों को शहर के विकास के लिये जुटने वाली इस टीम के शपथ ग्रहण समारोह में जुटना चाहिये।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें