वीरांगना को नमन कर निर्वाचित महापौर एवं पार्षद करेंगें नई पारी की शुरूआत
ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- वर्तमान नगर निगम परिषद का कार्यकाल पूर्ण होने के साथ ही 10 जनवरी से नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों का कार्यकाल प्रांरभ हो जायेगा, तथा महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता अपने सभी साथियो के साथ इस नई पारी का शुभांरभ वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई की समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित करने के साथ ही करेंगे।
नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती गुप्ता अपने नई पारी के शुभारंभ से पूर्व प्रात: 9:00 बजे हेम सिंह की परेड स्थित सिविल डिस्पेंसरी में पल्स पोलियों अभियान का शुभारंभ करेगी तथा इसके बाद श्रीमती गुप्ता कैलाशवासी राजमाता विजयराजे सिंधिया की छत्री पर जाकर उनके चरणों में नमन करेंगी। इसके पश्चात श्रीमती गुप्ता अचलेश्वर महादेव के मंदिर पहुंचकर भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगी। यहां से श्रीमती गुप्ता शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचेगी जहां सर्वप्रथम वह एवं सभी नवनिर्वाचित पार्षद वीरांगना के चरणों में श्रध्दा सुमन अर्पित कर शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें