शनिवार, 9 जनवरी 2010

स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने किया शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण

स्वास्थ्य मंत्री अनूप मिश्रा ने किया शपथ ग्रहण समारोह स्थल का निरीक्षण

ग्वालियर दिनांक-08.01.2010- वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई स्थल के सामने आयोजित होने वाले नव निर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह स्थल की तैयारियाें का आज प्रदेश के लोक स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने जाएजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान प्रभारी निगम आयुक्त सुरेश शर्मा, उपायुक्त अभय राजनगांवकर एवं संबंधित विभाग के अधिकारी तथा इंजीनियर उपस्थित थे।

       शहर की नवनिर्वाचित महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता एवं सभी नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह 10 जनवरी से प्रात: 11.00 बजे आयोजित किया जायेगा जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सहित अनेक प्रदेश सरकार के अनेक मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। इसी को लेकर निगम प्रशासन द्वारा शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। इसी क्रम में प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज वीरांगना समाधि स्थल के सामने स्थित समारोह स्थल पर तैयारियों का निरीक्षण किया।

       निरीक्षण के दौरान श्री मिश्रा ने दोनों मंचों, अतिथियों आगुन्तकों की बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। वहीं श्री मिश्रा ने इस अवसर पर मिष्ठान वितरण व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

दो मंचों पर होगा कार्यक्रम

नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम के लिये दो मंच बनाये जा रहे हैं जिसमें से एक स्थाई मंच होगा तथा दूसरा उसी के पास अस्थाई मंच बनाया जावेगा। इसमें से एक मंच पर प्रदेश के मुख्यमंत्री, अन्य मंत्रीगण एवं अन्य अतिथि बैठेंगे वहीं दूसरे मंच पर सभी नवनिर्वाचित पार्षद बैठेंगे जो कि 10-10 की पक्ति में शपथ ग्रहण करेंगे। वहीं इस दौरान सभी पूर्व विधायक, पूर्व पार्षद एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, महिलाओं, प्रेस मीडिया एवं आमजनों की बैठक व्यवस्था अलग-अलग रहेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं: